Aawaz News
जौनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर 16 अगस्त 2024 को होनेवाले धरने को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव अपने जिला इकाई जौनपुर के पदाधिकारियों के साथ जनपद के विभिन्न विद्यालयों संत परमहंस इंटर कॉलेज औका, श्री नारायण सिन्हा इ कालेज,यादवेश इंटर कॉलेज नौपेड़वां, श्री नेपाल इंटर कॉलेज मई, आर्य इ कॉलेज लेदुका, श्री गणेश राम इंटर कालेज बटाऊवीर,बजरंग इंटर कॉलेज घनश्यामपुर, इंटर कालेज गजेंद्रपुर,जनता जनार्दन इंटर कालेज जासोपुर, सहकारी इंटर कॉलेज मेहरावां,किसान इंटर कॉलेज सराय ख्वाजा, सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली, मिर्जा अनवरबेग इंटर कॉलेज उसरहट्टा, ग्राम विकास इंटर कॉलेज खुटहन, राम आधार इंटर कॉलेज रसूलपुर, कौशल्या देवी इंटर कॉलेज महाराजगंज, तिलक स्मारक इंटर कॉलेज अमावा खुर्द ईशापुर में शिक्षकों एवं शिक्षिका बहनों से मुलाकात कर डीआईओएस कार्यालय की कार्यशैली के कारण प्रत्येक माह अनियमित वेतन, उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद तदर्थ शिक्षकों का अवरुद्ध वेतन न देने, समय बद्ध चयन प्रोन्नति वेतनमान न करने एनपीएस को अपडेट न करने और पुरानी पेंशन सहित 20 सूत्री मांगों को लेकर 16 अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर हो रहे धरने में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपने मान और हक तथा सेवा सुरक्षा को सुरक्षित करने हेतु संगठन द्वारा किए जा रहे संघर्ष को मजबूती प्रदान करें।
संपर्क के दौरान जिलाध्यक्ष राज केसर यादव, मीडिया प्रभारी रामसेवक, कार्यकारी अध्यक्ष रितेश कुमार, अनिल कुमार, रामपाल आदि शिक्षक पदाधिकारी रहे।