Home आवाज़ न्यूज़ Jaunpur News समाजसेवी सुजीत वर्मा की मांग पर खंड विकास अधिकारी ने...

Jaunpur News समाजसेवी सुजीत वर्मा की मांग पर खंड विकास अधिकारी ने खराब पड़ी नाली का कराया सर्वे

0

 

आदित्य टाइम्स संवाद बलजीत यादव 

जौनपुर। जिले के खुटहन ब्लॉक अंतर्गत इमामपुर बाजार में डॉक्टर इन्द्र सेन मौर्य के घर से मेन रोड इमामपुर बाजार तक नाली कई सालों से खराब पड़े नाली के नव निर्माण व सफाई के लिए युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा के नेतृत्व में तेजतर्रार खंड विकास अधिकारी खुटहन गौवेन्द्र सिंह से मिलकर नाली के नवनिर्माण को लेकर मांग पत्र दिया गया। जिसको संज्ञान लेते हुए खंड विकास अधिकारी खुटहन द्वारा सेक्रेटरी कृष्ण चंद्र यादव को मौका देखने का आदेश दिए। जिसके बाद सेक्रेटरी आकर मौका देखे तो सही बात पाए। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को नाली के बात से अवगत कराया जाएगा और जल्द ही नाली का सफाई व मरम्मत  का कार्य कराया जाएगा । इस नाली के सर्वे का कार्य से गांव के लोग समाजसेवी के प्रयास व खंड विकास अधिकारी की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते देखे जा रहे हैं। नाली के सर्वे के दौरान मुख्य रूप से मुकेश सोनी, महेश सोनी, सन्तोष कनौजिया , अच्छे लाल सोनी , तीरथ गौतम,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Previous articleकर्नाटक में इंस्टाग्राम दोस्त ने महिला का अपहरण कर किया बलात्कार, मामले में दो गिरफ्तार
Next articleJaunpur News बड़े गांव शाहगंज से सुबह 5 बजे पैदल चले ज़ायरीन*