Home आवाज़ न्यूज़ Jaunpur News शाहगंज नगर पालिका परिषद की दुकानों का आवण्टन रूका

Jaunpur News शाहगंज नगर पालिका परिषद की दुकानों का आवण्टन रूका

0


 


 सभासदों एवं नागरिकों ने आवण्टन प्रक्रिया पर जतायी आपत्ति

शाहगंज, जौनपुर। नगर पालिका परिषद में बने दुकानों की निलामी प्रक्रिया विधिक कारणों से रोक दिया गया। मालूम हो कि कोतवाली मार्ग पर नगर पालिका के प्रथम तल पर बने कुल 17 दुकानों की निलामी शुक्रवार को होना था लेकिन नीलामी और आवंटन प्रक्रिया की खामियो कों लेकर लोगों ने आपत्ति के बाद नीलामी प्रक्रिया रोक दिया गया। नगर पालिका के प्रथम तल पर कुल 17 दुकान निर्मित हुआ है। आरक्षण प्रक्रिया के तहत 3 दुकान एससी, 3 दुकान ओबीसी एवं 11 दुकान सामान्य वर्ग को आवंटित होना है। इस हेतु 81 लोगों ने आवंटन फार्म भरा जिसमें से एससी कोटे की तीन दुकान के परिप्रेक्ष्य में 6 लोग, ओबीसी कोटे की 3 दुकान हेतु 54 और सामान्य वर्ग की 11 दुकान हेतु 21 लोगों ने प्रक्रिया हेतु फार्म डाला था। इस हेतु पर्ची निकाल आवंटन किया जाना था।

बताया गया था कि एससी वर्ग की 3 दुकान और ओबीसी वर्ग के 3 दुकान आवंटित होने के बाद बचे लोगों के पर्ची कों सामान्य वर्ग की पर्ची के साथ मिलाकर दुबारा आवंटन प्रक्रिया में शामिल कर दिया जाएगा। इसी बात पर सभासद सुनील अग्रहरि टप्पू, सभासद राम प्रसाद अग्रहरि एवं विनय सिंह ने अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी को पत्र सौंपते हुये कहा कि इसमें एससी और ओबीसी वर्ग को दो बार मौका दिया जा रहा है जो गलत है। इसी के बाद प्रक्रिया को रोक दिया गया। इस बाबत पूछे जाने पर अधिशासी अधिकारी श्री गिरी ने बताया कि विधिक कारणों से आवंटन प्रक्रिया रोका गया है। पुनः सूचना के बाद दुकानों को आवंटित किया जायेगा।

Previous articleJaunpur News ट्रेन के सामने कूदने से युवक की हुई दर्दनाक मौत
Next articleJaunpur News ओवर ब्रिज का कार्य जल्द से जल्द हो शुरू जिलाधिकारी