वाक फार वोट में पैदल चलकर युवाओं ने मतदान हेतु किया प्रोत्साहित

वाक फार वोट में पैदल चलकर युवाओं ने मतदान हेतु किया प्रोत्साहित
आदित्य टाइम्स संवाद सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ
जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मॉदड़ के निर्देशन में चल रही स्वीप गतिविधियों के तहत शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग के नेतृत्व में ’’वाक फार वोट’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न इन्टर कालेज के छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों व अधिकारियों एंव आम लोगों ने पैदल चल कर मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया
लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आयोजित ’’वाक फार वोट’’ को नगर पालिका परिषद प्रांगण से एडीआईओएस राजीव रंजन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल व जिला क्रीड़ा अधिकारी डा0 अतुल सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो कोतवाली चौराहा, चहारसू, शाहीपुल, ओलंदगंज, जोगियापुर, ईसापुर होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर तक गई। जहाँ पर उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलाते हुए अन्य लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु संकल्प दिलाया गया।
वाक फार वोट में युवा, मतदाता जागरूकता बैनर, तख्ती, पोस्टर लिए, नारा लगाते पैदल चलकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे थे।
स्वीप अभियान के तहत आयोजित वाक फार वोट लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा।
इस अवसर पर एडीआईओएस राजीव रंजन ने कहा कि 25 मई को लोग घरों से निकले और बूथों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। सभी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने लोगों से शत-प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया। कहा कि उनके मत से ही सरकार का गठन होगा। अच्छे प्रत्याशी चुने जाएंगे तो देश व समाज का भला होगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार व कर्तव्य है इसलिए लोकतंत्र महापर्व मनाते हुए सभी मतदाता मतदान अवश्य करें।
क्रीड़ा अधिकारी डा अतुल सिन्हा ने सभी कालेज व उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक तथा चुनावी प्रक्रिया में मतदाता की भागीदारी किसी भी लोकतंत्र को सफलतापूर्वक चलाने का अभिन्न हिस्सा होती है। इसलिए बिना किसी लालच के निष्पक्ष एंव भयमुक्त होकर मतदान करें।
संचालन जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर उप क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह, सहित प्रधानाचार्य, शिक्षक शिक्षिकाए आदि उपस्थित रहे। वाक फार वोट मे राजकीय बालिका इ0 का, साजिदा गर्ल्स इ0 का, राजाश्री कृष्ण दत्त इ0 का, रजा डी एम शिया इ0 का, नगर पालिका बालिका उ मा वि, मोहम्मद हसन इ0 का, जनक कुमारी इ0 का, सरस्वती विधा मंदिर इ का, नगर पालिका इ का सहित खेल विभाग से युवा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

Previous articleIPL 2024: MI VS LSG, लखनऊ की उम्मीदें पूरी तरह ख़त्म करने उतरेगी मुंबई, राहुल और सूर्य कुमार यादव पर होंगी नज़रें
Next articleJaunpur News मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ ने जंघई जंक्शन का किया निरीक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here