Home आवाज़ न्यूज़ Jaunpur News निर्माणाधीन पुल का जौनपुर के जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Jaunpur News निर्माणाधीन पुल का जौनपुर के जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

0

Aawaz न्यूज सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ 

जौनपुर। शास्त्री ब्रिज के बगल में एनएचएआई द्वारा निर्माणाधीन पुल के बुनियादी कार्य के बारे में जो भ्रामक बातें प्रसारित हो रही हैं, के सम्बन्ध में जिलाधिकारी रविन्द्र मांदड़ ने निर्माणाधीन पुल के सम्बन्ध में एनएचएआई के अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुल के आस-पास अतिक्रमण न होने दें। निर्माणाधीन पुल का कार्य मानक के अनुसार और गुणवत्तापूर्ण कराया जाय। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व ने अवगत कराया कि निर्माणाधीन पुल को लेकर जो भी खबर मीडिया में प्रसारित हो रही है, वह भ्रमक एवं निराधार है।

 उपरोक्त के सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि निर्माणधीन ब्रिज का बुनियादी कार्य प्रक्रियाधीन है जो कि नियमानुसार एवं मानक के अनुरुप है। जो कि लगभग 35.00 मी० गहरा है जिसको जमीन के अन्दर से निर्माणाधीन कार्य मानक के अनुसार किया जा रहा है। चूंकि सिकिंग के प्रक्रिया के दौरान टील्ट या शिफ्ट होना जमीन के स्टै्रटम पर निर्भर करता है एवं प्रक्रिया का हिस्सा है जिसे प्रक्रिया के तहत सही किया जाता है।

Previous articleकेंद्रीय बजट 2024: मोबाइल फोन, सोना सस्ता होगा; क्या सस्ता होगा और क्या महंगा, देखें पूरी सूची
Next articleJaunpur News किसानों को जागरूक करने के लिए खरीफ गोष्ठी का हुआ आयोजन,किसानों को दिया गया किट