Home आवाज़ न्यूज़ Jaunpur News धीरेंद्र सिंह ‘ दादा के असमयिक निधन से जनपद में...

Jaunpur News धीरेंद्र सिंह ‘ दादा के असमयिक निधन से जनपद में शोक की लहर छाई

0

 

जौनपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुशासित एंव निष्ठावान सिपाही रहे गांव मरगूपुर, सिंगरामऊ निवासी समाजसेवी धीरेंद्र सिंह दादा (उम्र 85 वर्ष) के निधन से जनपद में शोक की लहर छा गईं हैं / ज्ञातब्य हो की बीती रात मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। परिवार वालों के मुताबिक आज वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने अश्रुपूरित नेत्रों से उन्हें अंतिम विदाई दी। बताया गया हैं की धीरेन्द्र सिंह दादा वाराणसी विश्वविद्यालय में छात्र संघ के नेता के रूप में चर्चित रहे धीरेंद्र सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक से भी लम्बे समय तक जुड़े रहे। लोग सम्मान के साथ उन्हें दादा के नाम से पुकारते थे। सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज बदलापुर के प्रबंध समिति में भी वे सम्मानित सदस्य के रूप में अपने दायित्व का निर्वाहन किये । 2014 में कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुके उनके पुत्र विवेक सिंह राजा इस समय भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी हैं। उनका छोटा बेटा पंकज सिंह बंटी मुंबई में ब्यवसाई है। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा जौनपुर से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी रहे कृपाशंकर सिंह ने कहा कि उनके जाने से समाज में एक बहुत बड़ी अपूरणीय  क्षति हुई हैं उसे पूरा नहीं किया जा सकता हैं. सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज के प्रबंधक ओमप्रकाश सिंह, अनिल सिंह मुन्ना, भाजपा नेता विनय सिंह ,पूर्व प्रिन्सीपल बेचन सिंह, शिवशंकर सिंह ओम,  वरिष्ठ भाजपा नेता शिव बहादुर सिंह,  अजीत सिंह ( सिद्धी विनायक )   युवा नेता नीरज सिंह दीपक सिंह, डॉ प्रमोद मिश्र नीशू सिंह , वरिष्ठ पत्रकार बी पुष्कर, विपिन वर्मा, विवेक यादव  सहित अन्य आम जनमानस  ने गहरा दुख ब्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।

Previous articleJaunpur News मरीजों को बाहर अल्ट्रा अल्ट्रा साउंड, एक्स-रे न कराना पड़े: सीएमओ
Next articleकेंद्र ने उत्तर प्रदेश के 5 नए मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कार्यक्रमों को दी मंजूरी