आदित्य टाइम्स संवाद
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया स्थित अंत्येष्टि रामघाट पर डूबे युवक का शव अगले दिन घाट से थोड़ा आगे झाड़ियों में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी रही। जानकारी के अनुसार मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के पाली सुबासपुर निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र संकठा प्रसाद गांव के ही किसी के अंतिम संस्कार में सम्मिलित होकर रामघाट आए थे। दाह संस्कार के पश्चात स्नान आदि क्रिया करते समय नदी के मध्य पहुंच गए जहां गहराई में जाकर डूब गए। डूबते देख घाट पर शोर शराबा मच गया। घाट के तैरने वाले कुछ युवक नदी में कूद गए लेकिन नरेंद्र का कोई थाह पता नहीं चल सका। सूचना पर 112 नंबर पुलिस पहुंच गई। इधर शीतला चौकियां चौकी प्रभारी निखिलेश तिवारी भी सिपाहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये। गोताखोर व अन्य तैराक शव की खोजबीन में जुटे रहे। देर रात तक शव नहीं मिला। सोमवार को कुछ लोगों ने शव को झाड़ियों में फंसा देखा तो पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी निखिलेश तिवारी ने बताया कि शव मिला है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Previous articleJaunpur News पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकांड का जल्द पर्दाफाश हो अन्यथा सड़क पर उतरने को होंगे बाध्य: डॉक्टर इंद्रसेन श्रीवास्तव
Next articleJaunpur News मतगणना में धांधली कराने के लिए भाजपा ने एक्जिट पोल का खेल किया है इससे सपा रहे सावधान- राकेश मौर्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here