Home आवाज़ न्यूज़ Jaunpur News तेज रफ्तार इनोवा कार की चपेट में आने से 2मजदूरों...

Jaunpur News तेज रफ्तार इनोवा कार की चपेट में आने से 2मजदूरों की दर्दनाक मौत

0

आवाज़ न्यूज़ 


बदलापुर जौनपुर 

बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के मिरसादपुर कलिंजरा फोर लेन पर वाराणसी की तरफ से आ रही इनोवा कार की टक्कर से जहां काम पर जा रहे दोमजदूरों की दर्दनाक मौत हो गयी।वहीं वाहन चालक जुटी भीड़ का फायदा उठा कर घटना स्थल से फरार हो गया।

     मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को मिरसाद पुर गांव निवासी अरविन्द निषाद पुत्र अजीत व पंकज खरवार पुत्र विजयराज किसी कार्य हेतु कलिंजरा फोर लेन के पास खड़े थे।करीब नौ बजे के आस पास तेज गति से वाराणसी की तरफ से आ रही इनोवा कार की चपेट में आ गये।    घटना की खबर लगते ही मौक़े पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्र ने घायलावस्था में दोनों मजदूरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों मजदूरों  को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजते हुये  विधिक कार्यवाही में जुटी हुयी है।  

Previous articleJaunpur News सर्वे से अनुदान, स्कीम व निर्णयों का लाभ पहुंचाने में मिलेगी मदद: डीएम
Next articleJaunpur News जलालपुर क्षेत्र के संघईपुर गांव में अधिवक्ता के पुत्र की दिनदहाड़े हुई हत्या से मची सनसनी