Home आवाज़ न्यूज़ INS विक्रांत ने ‘पाकिस्तान की नींद उड़ा दी’: PM मोदी ने गोवा...

INS विक्रांत ने ‘पाकिस्तान की नींद उड़ा दी’: PM मोदी ने गोवा तट पर नौसेना के साथ मनाई दिवाली, ऑपरेशन सिंदूर में सेनाओं की सराहना

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गोवा और कर्नाटक तट से दूर अरब सागर में तैनात INS विक्रांत पर भारतीय नौसेना के बहादुर जवानों के साथ दिवाली मनाई। यह उनका सशस्त्र बलों के साथ त्योहार मनाने की 12 वर्ष पुरानी परंपरा का हिस्सा है।

पीएम ने नौसेना को ‘अपना परिवार’ बताते हुए कहा कि INS विक्रांत पर बिताया समय ‘अनुभव से परे’ है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में INS विक्रांत की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि इसने ‘पाकिस्तान की रातों की नींद उड़ा दी’ और तीनों सेनाओं के समन्वय ने दुश्मन को जल्दी घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान को ‘घुटने टेकने’ पर मजबूर किया

पीएम मोदी ने कहा, “कुछ महीने पहले हमने देखा कि INS विक्रांत का नाम ही पाकिस्तान में खौफ की लहर दौड़ा गया। इसकी ताकत ऐसी है कि युद्ध शुरू होने से पहले ही दुश्मन के हौसले पस्त हो जाते हैं।” उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा, “भारतीय नौसेना का भय, वायुसेना का अद्भुत कौशल, थलसेना की जांबाजी और तीनों सेनाओं का जबरदस्त समन्वय ने पाकिस्तान को इतनी जल्दी घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।”

यह ऑपरेशन हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की सफल काउंटरस्ट्राइक था, जिसमें INS विक्रांत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पीएम ने कहा, “जब दुश्मन सामने हो और युद्ध का खतरा हो, तो अपनी ताकत से लड़ने वाला हमेशा ऊपर रहता है।”

रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता: 30 गुना निर्यात वृद्धि

पीएम ने रक्षा क्षेत्र की प्रगति पर गर्व जताते हुए कहा, “पिछले दशक में रक्षा उत्पादन तीन गुना से अधिक बढ़ा है। पिछले साल यह डेढ़ लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। 2014 से नौसेना को 40 से अधिक स्वदेशी युद्धपोत और पनडुब्बियां दी गई हैं। अब हर 40 दिन में एक नया स्वदेशी जहाज नौसेना में शामिल हो रहा है।”

ब्रह्मोस और आकाश मिसाइलों की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर में इनकी क्षमता साबित हुई। ब्रह्मोस का नाम सुनते ही दुश्मन सिहर उठता है। दुनिया के कई देश इन्हें खरीदना चाहते हैं।” उन्होंने रक्षा निर्यात में 30 गुना वृद्धि का श्रेय स्टार्टअप्स और स्वदेशी इकाइयों को दिया।

भारतीय नौसेना: हिंद महासागर का रक्षक

पीएम ने नौसेना की वैश्विक भूमिका पर कहा, “हमारा विज्ञान, समृद्धि और ताकत मानवता की सेवा के लिए है। आज की जुड़ी दुनिया में जहां अर्थव्यवस्थाएं समुद्री मार्गों पर निर्भर हैं, भारतीय नौसेना वैश्विक स्थिरता का संरक्षक है। हिंद महासागर से 66% तेल आपूर्ति और 50% वैश्विक कंटेनर शिपमेंट गुजरता है। नौसेना इन मार्गों की रक्षा कर रही है।” उन्होंने INS विक्रांत को ‘मेक इन इंडिया’ का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह भारत की आत्मनिर्भरता और समुद्री शक्ति का प्रमाण है।

दिवाली का विशेष अनुभव: सूर्योदय और समुद्र की गहराई

पीएम ने कहा, “मैं भाग्यशाली हूं कि इस पवित्र पर्व को नौसेना के बहादुर सैनिकों के बीच मना रहा हूं। कल रात INS विक्रांत पर बिताया समय अवर्णनीय था। समुद्र की गहराई रात में देखना और सुबह का सूर्योदय—यह दिवाली को और खास बना दिया।”

कार्यक्रम में पीएम ने फ्लाइट डेक पर MiG-29 लड़ाकू विमानों का टेकऑफ-लैंडिंग डेमो देखा, सांस्कृतिक कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित गीत सुने, और ‘बाराखाना’ में नौसेना के साथ भोजन किया। सोमवार सुबह योग सत्र भी आयोजित हुआ।

The post INS विक्रांत ने ‘पाकिस्तान की नींद उड़ा दी’: PM मोदी ने गोवा तट पर नौसेना के साथ मनाई दिवाली, ऑपरेशन सिंदूर में सेनाओं की सराहना appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleयूक्रेन युद्ध पर ट्रंप-जेलेंस्की बैठक: डोनबास सौंपने का दबाव, ‘तबाही’ की चेतावनी; जेलेंस्की ने कहा- पुतिन पर ‘हमास से ज्यादा दबाव’ डालें, बुडापेस्ट सम्मेलन के लिए तैयार
Next articleमातम में बदली दिवाली की रौनक: लखीमपुर खीरी में भयंकर सड़क हादसे से तीन जिंदगियां खत्म, घरों में मचा शोक का सैलाब