Home आवाज़ न्यूज़ हरदोई: शादी की वीडियोग्राफी कर लौट रहे तीन युवकों की अज्ञात वाहन...

हरदोई: शादी की वीडियोग्राफी कर लौट रहे तीन युवकों की अज्ञात वाहन से टक्कर, मौत

0

हरदोई जिले के अतरौली चौराहा पर गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बाइक पर सवार तीन युवकों की अज्ञात वाहन से टक्कर के बाद मौके पर ही मौत हो गई। मृतक उन्नाव जिले के निवासी थे और एक शादी समारोह में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने के बाद वापस घर लौट रहे थे।

मृतकों की पहचान प्रवीण (24), नितिन (25) और वैभव (24) के रूप में हुई। प्रवीण उन्नाव शहर में हिमांशु स्टूडियो के नाम से फोटोग्राफी की दुकान चलाते थे और उन्नाव के दरियाईखेड़ा के निवासी थे। नितिन शिवनगर और वैभव बुद्धिखेड़ा के रहने वाले थे। ये तीनों अतरौली थाना क्षेत्र के गौरी कला गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे, जहां उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के कोटरा निवासी अनिल प्रजापति की शादी गौरी कला निवासी रामेश्वर की बेटी से हुई थी।

गुरुवार रात को बारात के दौरान फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का काम पूरा करने के बाद तीनों युवक रात लगभग 3:30 बजे एक ही बाइक पर सवार होकर गौरी कला से उन्नाव लौट रहे थे। कोथावां रोड से अतरौली चौराहा पर पहुंचते ही भटपुर की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को नितिन के पास से 90,000 रुपये नकद भी मिले, जो संभवतः शादी के काम के लिए मिले थे।

हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। अज्ञात वाहन की तलाश जारी है। इस घटना ने स्थानीय समुदाय में शोक की लहर पैदा कर दी है।

The post हरदोई: शादी की वीडियोग्राफी कर लौट रहे तीन युवकों की अज्ञात वाहन से टक्कर, मौत appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleयूपी में आंधी-बारिश से भारी तबाही: 51 की मौत, बिजली आपूर्ति ठप, सीएम ने दिए राहत के निर्देश
Next articleआगरा में लॉटरी के नाम पर दंपती से 12 लाख की ठगी, केस दर्ज