हत्या के आरोप में मौत की सजा पाए दो भारतीयों को यूएई में फांसी दी गई: सरकार

विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि यूएई में अलग-अलग हत्या के मामलों में दोषी ठहराए गए और मौत की सजा पाए दो भारतीय नागरिकों को फांसी दे दी गई है। उनकी पहचान केरल के मुहम्मद रिनाश अरंगीलोट्टू और मुरलीधरन पेरुमथट्टा वलाप्पिल के रूप में हुई है।
The post हत्या के आरोप में मौत की सजा पाए केरल के दो लोगों को UAE में दी गई फांसी appeared first on Live Today | Hindi News Channel.