
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर के रास्ते पर भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन ने भयानक तबाही मचाई है। रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमवीर सिंह के अनुसार, इस हादसे में 30 श्रद्धालुओं की जान चली गई, जबकि 20 से 25 लोग घायल हुए हैं। भूस्खलन अर्द्धकुंवारी गुफा मंदिर के पास इंद्रप्रस्थ भोजनालय के निकट हुआ, जिसने त्रिकुटा पहाड़ी पर मंदिर मार्ग के एक बड़े हिस्से को मलबे में बदल दिया।

आशंका है कि मलबे में और लोग दबे हो सकते हैं। सेना और प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटे हैं, लेकिन लगातार बारिश ने स्थिति को और जटिल बना दिया है।
जम्मू-कश्मीर में पिछले चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति पैदा कर दी है। जम्मू में कई ओवरब्रिज ढह गए हैं, बिजली लाइनें और मोबाइल टावर क्षतिग्रस्त हुए हैं, और तीन पुलों को नुकसान पहुंचा है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 12 स्थानों पर भूस्खलन के कारण यातायात ठप है, जिससे 18 ट्रेनें और दो उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। जम्मू के भगवतीनगर में तवी नदी पर बना एक पुल का हिस्सा धंस गया, जिसके बाद शहर के तीन प्रमुख पुलों पर वाहनों की आवाजाही नियंत्रित की गई है। किश्तवाड़ में चिनाब नदी के उफान से रतले पावर प्रोजेक्ट के पास लोहे का पुल बह गया, और दिल्ली-कटड़ा एक्सप्रेसवे के निर्माणाधीन पुल को भी नुकसान पहुंचा है।
नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। कठुआ के बनी और बिलावर में रावी नदी उफान पर है, जिसके कारण 11 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है। उधमपुर में तवी नदी और अन्य नदियां जैसे चिनाब, सेवा, और तरनाह भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। जम्मू में तवी नदी के उफान के कारण गुज्जरनगर, गोरखानगर, राजीवनगर जैसे इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। कई जगहों पर सड़कें और लिंक मार्ग भूस्खलन व पत्थर गिरने से बंद हैं। सांबा के विजयपुर में देविका पुल का हिस्सा धंस गया, और भद्रवाह-डोडा मार्ग भी बंद है।
मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जम्मू संभाग में सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर और विश्वविद्यालय बुधवार को बंद रहेंगे। हाईकोर्ट की 28 अगस्त को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है, और रात नौ बजे के बाद गैर-जरूरी आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने और बाढ़ से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्थिति पर नजर रखने के लिए श्रीनगर से जम्मू जाने की बात कही है।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने वैष्णो देवी मार्ग पर हुए हादसे में श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए और कहा कि जम्मू संभाग में आपातकालीन प्रतिक्रिया दलों को युद्धस्तर पर तैनात किया गया है। लोगों से सुरक्षित रहने और सभी सावधानियां बरतने की अपील की गई है।
The post वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन से भारी तबाही, 30 लोगों की मौत, भारी बारिश का अलर्ट जारी appeared first on Live Today | Hindi News Channel.