7 मई को 29 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 244 जिलों में मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया है. इसमें राजस्थान का नाम भी शामिल है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार आतंकवाद और पाकिस्तान पर अपना शिकंजा कस रही है, जिससे पाकिस्तान में छटपटाहट साफ दिख रही है. पाकिस्तान को डर सता रहा है कि कभी भी भारत उस पर हमला कर सकता है. अब इस कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 7 मई को 29 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 244 जिलों में मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया है. इसमें राजस्थान का नाम भी शामिल है।
इस संबंध में राजस्थान समेत कई राज्यों के मुख्य सचिवों को लेटर भेजकर जानकारी दे दी गई है, जिसमें कहा गया है कि मॉक ड्रिल के दौरान किए जाने वाले उपायों में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन, नागरिकों को किसी भी हमले की सूरत में खुद को बचाने के लिए सुरक्षा पहलुओं की ट्रेनिंग देना और बंकरों एवं खाइयों की साफ-सफाई शामिल है।
इस मॉक ड्रिल के दौरान ब्लैकआउट रहेगा. यानी सभी घरों, दफ्तरों और सार्वजनिक स्थानों की लाइटें बंद कर दी जाएंगी. तेज आवाज में सायरन भी बजाए जाएंगे. सायरन सुनते ही लोगों को सतर्क होकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचना होगा. यदि युद्ध की स्थिति होती है तो नागरिकों को बचने के तरीकों को समझाया जाएगा. इसके अलावा दुश्मन की हवाई निगरानी या हमले से शहरों और ढांचों को छिपाने के लिए आपातकालीन प्रोटोकॉल भी लागू किया जाएगा।
राजस्थान के कोटा और रावत-भाटा को ‘A कैटेगरी’ में रखा गया है. अजमेर, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर, सीकर, नाल, सूरतगढ़, आबू रोड, नसीराबाद (अजमेर), भिवरी को ‘B कैटेगरी’ में रखा गया है. वहीं, फुलेरा (जयपुर), नागौर (मेड़ता रोड), जालोर, बेवर (अजमेर), लालगढ़ (गंगानगर), सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा और पाली को ‘C कैटेगरी’ में रखा गया है।
.
The post राजस्थान के 18 जिलों में 7 मई को होगा मॉक ड्रिल , बजेंगे सायरन.. appeared first on Live Today | Hindi News Channel.