उत्तर प्रदेश में बुधवार देर रात मौसम ने अचानक करवट ली, जिसके चलते लखनऊ, कानपुर सहित कई जिलों में तेज बारिश और 50 किमी/घंटा की रफ्तार वाली धूल भरी आंधी चली। इस मौसमी बदलाव ने पूरे प्रदेश में तबाही मचाई, जिसमें 19 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए। पश्चिमी यूपी, खासकर दिल्ली से सटे जिलों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। बारिश से तापमान में कमी आई, लेकिन आम की फसल को भारी क्षति होने की आशंका है।
गोरखपुर मंडल में तीन की मौत
गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र में बिजली गिरने से 19 साल के धीरज की मौत हो गई, जबकि उनकी मां कैलाशी देवी (48) गंभीर रूप से झुलस गईं। दोनों खेत में भिंडी तोड़ रहे थे। कुशीनगर के कसया क्षेत्र में बारिश के दौरान पेड़ गिरने से 14 साल के कृष्णा की मौत हो गई, जबकि उनकी बहन ममता घायल हैं। रामकोला में 46 साल की मानती देवी की झोपड़ी गिरने से जान चली गई।
निघासन में पिता-पुत्री सहित तीन की मौत
लखनऊ के निघासन क्षेत्र में आंधी से दीवार और टिनशेड गिरने से 45 साल के रक्षपाल सिंह, उनकी 10 साल की बेटी रमनदीप और 80 साल की फुलवासा की मौत हो गई। रक्षपाल की पत्नियां सर्वजीत कौर और सीता कौर घायल हैं। कई जगहों पर सड़कों पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ।
पश्चिमी यूपी और अन्य जिलों में हादसे
मेरठ, संभल, अमरोहा और हापुड़ में आंधी-बारिश ने भारी तबाही मचाई। मेरठ के रूहासा गांव में पेड़ गिरने से एक किसान और मोदीपुरम में कार पर यूनिपोल गिरने से एक डॉक्टर की मौत हो गई। बिजनौर में पेड़ से टकराने से सिपाही पुष्पेंद्र सहित पांच लोगों की जान चली गई। सोनभद्र में बिजली गिरने से एक बच्ची समेत दो की मौत हुई। झांसी और अलीगढ़ में भी एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
जलभराव और अन्य नुकसान
आंधी और बारिश से शहरों में जलभराव की समस्या हुई, जिससे कई वाहन अंडरपास में फंस गए। गाजियाबाद में 50 से ज्यादा पेड़ उखड़ गए, और मस्जिद के पास बरगद का पेड़ गिरने से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। खोड़ा में स्कूल की दीवार गिरने और निडौरी में नाले में गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने औरैया, बांदा, इटावा, फर्रुखाबाद और फतेहपुर सहित कई जिलों में अगले तीन घंटों में तेज हवाओं (60-80 किमी/घंटा) और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
The post यूपी में आंधी-बारिश का कहर: 19 लोगों की मौत, पश्चिमी यूपी में भारी नुकसान, आम की फसल प्रभावित appeared first on Live Today | Hindi News Channel.