मध्य प्रदेश के उज्जैन के जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के बीच शहर के बेगम बाग इलाके में अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया ।
मध्य प्रदेश के उज्जैन के जिला प्रशासन ने शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शहर के बेगम बाग इलाके में अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया । यह इलाका महाकाल मंदिर के पास स्थित है और जिला प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के सैकड़ों लोग वहां एकत्र हुए। जिसके बाद शहर काजी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से चर्चा की और बाद में लोगों को समझाया कि अदालत के निर्देशानुसार कार्यवाही की जा रही है। इसके बाद लोग मौके से चले गए और जिला प्रशासन ने कार्यवाही शुरू की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नितेश भार्गव ने बताया, ” बेगम बाग इलाका महाकाल मंदिर से सटा हुआ है और यहां बने दो घरों की पहचान यूडीए ( उज्जैन विकास प्राधिकरण) ने अतिक्रमण के रूप में की है। हम सुरक्षा के लिए मौके पर मौजूद हैं ताकि कोई उपद्रव या अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। मौके पर करीब 150 पुलिसकर्मी तैनात हैं।” इस बीच, उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) के सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि प्राधिकरण ने बेगम बाग इलाके में लोगों की जमीन और दुकानें लीज पर दी थीं । जब इलाके में सर्वे कराया गया तो पता चला कि लोगों ने लीज का नवीनीकरण नहीं कराया, बल्कि इलाके को रिहायशी भी बना लिया। इसके बाद कुल 28 संपत्तियों की पहचान की गई, लेकिन कुछ ने कोर्ट से स्टे ले लिया। कोर्ट से स्टे हटने के बाद दो संपत्तियों को खाली कराकर उस पर कब्जा लिया जा रहा है।
The post मध्य प्रदेश: जिला प्रशासन ने उज्जैन के बेगम बाग इलाके में अवैध अतिक्रमण हटाया.. appeared first on Live Today | Hindi News Channel.