Home आवाज़ न्यूज़ प्रयागराज: PCS व RO/ARO परीक्षा को लेकर छात्रों का बड़ा प्रदर्शन ,बैरिकेडिंग...

प्रयागराज: PCS व RO/ARO परीक्षा को लेकर छात्रों का बड़ा प्रदर्शन ,बैरिकेडिंग तोड़ अंदर पहुंचे

0

यूपीपीएससी दफ्तर के बाहर प्रतियोगी छात्रों के प्रदर्शन की घोषणा के मद्दनेजर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रीलिम्स 2024 और आर ओ/ ए आर ओ प्रीलिम्स 2023 की परीक्षा दो शिफ्ट में कराने का फैसला लिया गया है. छात्रों की मांग है कि एक दिन और एक ही पाली में दोनों प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन कराया जाए. आयोग की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को फिलहाल सील कर दिया गया है और आने जाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। आयोग की तरफ बढ़ रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज भी किया गया है।

प्रतियोगियों छात्रों की भारी भरकम संख्या को देखते हुए मौके पर पुलिस, पीएसी के साथ साथ आरएएफ के जवानों को भी तैनात कर दिया गया है। आयोग जाने वाले रास्ता को ब्लाक करके आवागमन को भी रोक दिया गया है। वहीं छात्र बैरिकेडिंग को तोड़ आगे बढ़ गए हैं। इस भारी प्रदर्शन को देखते हुए पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। प्रतियोगी छात्र आयोग तक जाना चाह रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकने कि कोशिश की तो प्रतियोगी छात्रों की उनसे झड़प हो गई , इसी बीच छात्र बैरिकेडिंग को तोड़ आगे बढ़ गए।

पहले भी हो चुकें हैं प्रदर्शन

इससे पहले भी 21 अक्टूबर को लोक सेवा आयोग में बड़ी संख्या में UPPSC प्री 2024 और RO/ARO 2023 प्री एग्जाम को लेकर हजारों अभ्यर्थियों ने घेराव और सड़क पर धरना दिया था. उस दौरान भी छात्रों ने ‘नो नॉर्मलाइजेशन’ और ‘वन डे वन शिफ्ट’ की मांग को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया था. छात्र नॉर्मलाइजेशन हटाने के साथ ही यूपीपीएससी और आरओ/एआरओ परीक्षा को पूर्व की तरह ही एक शिफ्ट में ही आयोजित करवाने की लगातार मांग करते आ रहे है.

The post प्रयागराज: PCS व RO/ARO परीक्षा को लेकर छात्रों का बड़ा प्रदर्शन ,बैरिकेडिंग तोड़ अंदर पहुंचे appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Aawaz News