महाकुंभ मेले मे छतनाग में स्थित टेंट सिटी में आग लग गई। देखते ही देखते दर्जन भर से अधिक टेंट जलकर खाक हो गए। यहां पर 40 टेंट बनाए गए हैं।
महाकुंभ के सेक्टर 22 छतनाग झूंसी में बने टेंट सिटी में अचानक आग लग गई। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने बड़ा ही विकराल रूप धारण कर लिया जिसकी जद में कई और टेंट भी आ आ गये। टेंट सिटी के दर्जन भर से अधिक टेंट जलकर राख हो गए। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। सूचना पाकर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुूंच गईं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है।
बता दे की महाकुंभ क्षेत्र में यह पहली आग की घटना नहीं है। इससे पहले 19 जनवरी को भी सेक्टर-19 में आग लगी थी, जिसमें गीता प्रेस के 180 पंडाल जलकर राख हो गए थे। उस घटना में आग गैस रिसाव के कारण लगी थी। गीता प्रेस के कैंप में चाय बनाने के दौरान छोटे गैस सिलेंडर से लीकेज हुआ था , जिससे आग भड़क उठी थी । इस आग में दो सिलेंडर भी फट गए थे। हालांकि, इस घटना में भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी।
घटना के तुरंत बाद ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम किया। राहत की बात यह है कि जिस स्थान पर आग लगी, वहां कोई श्रद्धालु उस समय मौजूद नहीं था, इससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, आग कैसे लगी , या किसी लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ , इन कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
The post प्रयागराज: महाकुंभ मेले में फिर से लगी आग, कई पंडाल आग की चपेट में आए.. appeared first on Live Today | Hindi News Channel.