
प्रयागराज के फाफामऊ थाना क्षेत्र के दूधाधारी आश्रम गांव मोरहू (कछार क्षेत्र) में 13 अगस्त की देर रात पुलिस और बाइक सवार पांच बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी, जबकि सभी पांचों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

यह मुठभेड़ स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान हुई, जिसमें बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई थी। पुलिस ने लूट के 4.84 लाख रुपये और हथियार बरामद किए हैं।
15 अगस्त की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फाफामऊ पुलिस देर रात चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान दो बाइकों पर सवार पांच संदिग्ध युवकों को रोका गया। बदमाशों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान सिपाही दीपक पासवान को गोली छूकर निकल गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाशों—फैज, इब्राहिम, और आलीशान (सभी रुदापुर निवासी)—के पैर में गोली लगी। अन्य दो बदमाशों, राजा और नदीम, को पुलिस ने घेरकर दबोच लिया। सभी घायलों को तत्काल आसाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
लूट की वारदात का खुलासा
पुलिस जांच में पता चला कि गिरफ्तार बदमाशों ने 12 अगस्त 2025 की शाम शांतिपुरम में व्यवसायी छेदी लाल गुप्ता के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। छेदी लाल, जो होलागढ़ थाना क्षेत्र के दहियावां बाजार के निवासी हैं, ने शांतिपुरम की एक बैंक शाखा से 19 लाख रुपये निकाले थे। उन्होंने 14 लाख रुपये एक अन्य व्यवसायी को दे दिए और बचे 5 लाख रुपये लेकर कार में बैठ रहे थे, तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने उन पर गोली चलाई और रुपये लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 4.84 लाख रुपये नकद, एक पिस्तौल, और चार कारतूस बरामद किए हैं। फाफामऊ पुलिस ने इस मामले में पहले ही मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस की कार्रवाई
डीसीपी गंगापार कुलदीप गुनावत ने बताया कि सभी पांचों आरोपी रुदापुर के रहने वाले हैं और लूट की वारदात में शामिल थे। पुलिस ने बदमाशों से देर रात तक पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपराध स्वीकार किया। पुलिस अब उनके आपराधिक इतिहास और अन्य संभावित वारदातों की जांच कर रही है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए, और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। डीसीपी ने कहा कि इस मुठभेड़ से क्षेत्र में अपराधियों के बीच दहशत फैलेगी और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।
The post प्रयागराज: फाफामऊ लूटकांड के पांच बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, तीन को लगी गोली, इतने लाख रुपये बरामद appeared first on Live Today | Hindi News Channel.