पीलीभीत में हुए एक दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर खाई में गिर गई और पलट गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। कार सवार लोग सदर कोतवाली क्षेत्र के चंदोई गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद उत्तराखंड के खटीमा इलाके में जा रहे थे।
यह हादसा रात करीब 12 बजे हुआ और मृतकों की पहचान खटीमा के गोटिया निवासी शरीफ, नजीर की पत्नी मुन्नी, राकिब, मंजूर अहमद, अमरिया थाना क्षेत्र के बांसखेड़ा गांव निवासी बाबू उद्दीन और कार चालक के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में खटीमा के जमौर निवासी गुलाम अहमद, रईस अहमद, अमरिया थाना क्षेत्र के बांसखेड़ा गांव निवासी बाबूउद्दीन की पत्नी जाफरी और पोटा खमरिया गांव निवासी अमजदी बेगम शामिल हैं।
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय, सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी, न्यूरिया, सदर कोतवाली और सुनगढ़ी थानों की पुलिस के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए। खटीमा निवासी मंजूर अहमद की बेटी हुस्ना बी का निकाह सदर कोतवाली क्षेत्र के चंदोई गांव निवासी अनवर से तय हुआ है। निकाह के बाद गुरुवार को अनवर के यहां दावत का आयोजन था। दावत में शामिल होने के लिए दुल्हन पक्ष के लोग आए हुए थे।
The post पीलीभीत: तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकराकर खाई में गिरने छह लोगों की मौत, चार घायल appeared first on Live Today | Hindi News Channel.