पीलीभीत के पूरनपुर में कुर्बानी के लिए पशु लेकर आ रहे पिकअप चालक और मालिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। गाड़ी भी पुलिस पकड़कर कोतवाली ले गई। जानकारी लगते ही गुस्साएं ग्रामीणों ने धनाराघाट मार्ग पर जाम लगा दिया औऱ पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
ग्रामीणों ने पुलिस पर बेवजह प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उधर सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों क़ो समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इस दौरान करीब एक घंटे तक धनाराघाट मार्ग पर आवागमन बाधित रहा।
दरअसल पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुरकलां के रहने वाले हसीब और ताजीम कुर्बानी के लिए चार पड्डे खरीदकर लाए थे औऱ दोनों पशुओं को गाड़ी से नीचे उतार कर बांध रहे थे। इस दौरान पुलिस वहां पहुंच गई। आरोप है कि पुलिस ने हसीब और ताजीम को पकड़ लिया। पशुओं को लाने वाली पिकअप भी कब्जे में ले ली और कोतवाली ले आई। इसकी जानकारी लगते ही काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए औऱ पुलिस पर बेवजह प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का कहना है कि ईद को लेकर पशु कुर्बानी के लिए लाए गए हैं। उन पर प्रतिबंध नहीं है। इसके बावजूद पुलिस पशुओं के लाने पर जबरन रोक लगा रही है। फिलाल पुलिस ने ग्रामीणों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया है।
The post पीलीभीत: कुर्बानी के पशु को लेकर हंगामा, पुलिस की करवाई पर भड़के ग्रामीणों, की रोड जाम appeared first on Live Today | Hindi News Channel.