उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना, जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइलों की लखनऊ में निर्मित पहली खेप को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर उन्होंने साफ संदेश दिया कि “पाकिस्तान का हर इंच ब्रह्मोस की पहुंच में है”।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम ने न केवल उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को मजबूत किया, बल्कि भारत की रक्षा क्षमता और आत्मनिर्भरता को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। ब्रह्मोस एयरोस्पेस की नई इंटीग्रेशन एंड टेस्ट सुविधा से तैयार यह पहली खेप ‘मेक इन इंडिया’ अभियान की बड़ी सफलता है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “ब्रह्मोस मिसाइल की मारक क्षमता इतनी घातक और सटीक है कि पाकिस्तान का कोई भी कोना इससे सुरक्षित नहीं। यह भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए अटल प्रतीक है।” उन्होंने लखनऊ इकाई के महत्व पर जोर देते हुए बताया कि यह सुविधा सालाना 80 से 100 मिसाइलें तैयार करेगी, जो बाद में 150 तक बढ़ सकती है।लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से बनी 80 हेक्टेयर की इस अत्याधुनिक इकाई का उद्घाटन 11 मई 2025 को स्वयं राजनाथ सिंह ने किया था। इससे भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की जरूरतें पूरी होंगी तथा निर्यात के द्वार भी खुलेंगे। यूपी सरकार को जीएसटी राजस्व मिलेगा और हजारों युवाओं को उच्च कौशल वाले रोजगार प्राप्त होंगे।
कार्यक्रम में राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने बूस्टर बिल्डिंग का उद्घाटन किया, बूस्टर डॉकिंग प्रक्रिया का निरीक्षण किया तथा ब्रह्मोस सिम्युलेटर, स्टोरेज ट्रॉली और मोबाइल ऑटोनॉमस लॉन्चर का प्रदर्शन देखा। ब्रह्मोस के महानिदेशक डॉ. जयतीर्थ आर. जोशी ने सीएम योगी को जीएसटी बिल और चेक सौंपा, जो राज्य राजस्व का प्रतीक है। पौधरोपण कार्यक्रम के साथ समारोह संपन्न हुआ।
दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस की खासियतें इसे अमूल्य बनाती हैं। भारत-रूस संयुक्त उद्यम से विकसित यह मिसाइल ध्वनि की गति से तीन गुना तेज (मच 3) चलती है और 290 से 450 किलोमीटर दूर निशाना साध सकती है। जमीन, समुद्र या हवा से लॉन्च होने वाली यह स्टील्थ तकनीक से लैस मिसाइल मात्र 1-2 मीटर के दायरे में सटीक प्रहार करती है। 2007 से भारतीय सेना में तैनात ब्रह्मोस अब अगली पीढ़ी के संस्करणों के साथ और मजबूत हो रही है।
The post पाकिस्तान का हर इंच ब्रह्मोस की पहुंच में, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ से दी पाकिस्तान को चेतावनी appeared first on Live Today | Hindi News Channel.