Home आवाज़ न्यूज़ नेपाल सीमा पर घुसपैठ की साजिश: 37 पाकिस्तानी-बांग्लादेशी संदिग्ध, लखनऊ-अयोध्या-वाराणसी-मथुरा निशाने पर,...

नेपाल सीमा पर घुसपैठ की साजिश: 37 पाकिस्तानी-बांग्लादेशी संदिग्ध, लखनऊ-अयोध्या-वाराणसी-मथुरा निशाने पर, SSB का हाई अलर्ट

0

भारत-नेपाल सीमा पर पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों की अवैध घुसपैठ की कोशिशों के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान की ओर से नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ की साजिश की आशंका जताई जा रही है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, करीब 37 संदिग्ध पाकिस्तानी और बांग्लादेशी नेपाल में मौजूद हैं, जो लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या और मथुरा को निशाना बनाने की फिराक में हैं।

इसके चलते बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, पीलीभीत और लखीमपुर खीरी जैसे नेपाल से सटे उत्तर प्रदेश के जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने 1500 अतिरिक्त जवानों को तैनात किया है। SSB की 42वीं वाहिनी ने सीमा पर दोहरी गश्त शुरू की है, जिसमें जवान आमने-सामने निगरानी कर रहे हैं। वन क्षेत्रों में अतिरिक्त चौकियां बनाई गई हैं, और सीसीटीवी के जरिए भी नजर रखी जा रही है।

हर आने-जाने वाले के पहचान पत्र की सघन जांच हो रही है। बलरामपुर के एएसपी योगेश कुमार ने बताया कि SSB और पुलिस की संयुक्त टीमें 24 घंटे निगरानी कर रही हैं। ग्राम सुरक्षा समितियों को भी सक्रिय किया गया है। जरवा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने कहा कि PSC, पुलिस और SSB मिलकर गश्त कर रहे हैं। SSB की कोयलाबास चौकी प्रभारी सुजीत कुमार और गुरुंग नाका चौकी प्रभारी एच. सोमेन सिंह ने बताया कि सीमा पर आवाजाही रोक दी गई है और निगरानी बढ़ा दी गई है।

एसएसबी 42वीं बटालियन के कमांडेंट गंगा सिंह ने बताया कि 33 से 37 संदिग्ध पाकिस्तानी और बांग्लादेशी नेपाल में मौजूद हैं, जो घुसपैठ की कोशिश में हैं। इसके चलते चौबीसों घंटे गश्त और निगरानी को और सख्त किया गया है।

The post नेपाल सीमा पर घुसपैठ की साजिश: 37 पाकिस्तानी-बांग्लादेशी संदिग्ध, लखनऊ-अयोध्या-वाराणसी-मथुरा निशाने पर, SSB का हाई अलर्ट appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleग्रेटर नोएडा में आंधी-तूफान का कहर: रेलिंग गिरने से महिला और नाती की दर्दनाक मौत, सूरजपुर पुलिस जांच में जुटी
Next articleसिंदूर बना बारूद: बीकानेर रैली में PM मोदी का पाकिस्तान पर तीखा हमला