Home आवाज़ न्यूज़ ‘तुर्किए के ड्रोन्स का हश्र दुनिया ने देखा’, DGMO ब्रीफिंग में एयर...

‘तुर्किए के ड्रोन्स का हश्र दुनिया ने देखा’, DGMO ब्रीफिंग में एयर मार्शल का करारा जवाब

0

डीजीएमओ की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान तुर्किए के ड्रोन्स को लेकर सवाल उठा कि इनकी काफी चर्चा थी, लेकिन भारत में ये नाकाम रहे। क्या यह संदेश है कि हाइब्रिड युद्ध में इनकी कोई औकात नहीं बची?

इसके जवाब में एयर मार्शल एके भारती ने कहा, “चाहे तुर्किए के ड्रोन्स हों या किसी और देश के, आपने देखा कि उनके मलबे की तस्वीरें कैसे सामने आईं। हमने साबित कर दिया कि हमारा काउंटर डिफेंस सिस्टम और प्रशिक्षित डिफेंस ऑपरेटर पूरी तरह सक्षम हैं।

हमारी स्वदेशी तकनीक किसी भी ड्रोन हमले या अन्य तकनीकी चुनौती से निपटने में सक्षम है। ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं, आपने अपनी आंखों से देखा कि हमने इनका क्या हाल किया।”

The post ‘तुर्किए के ड्रोन्स का हश्र दुनिया ने देखा’, DGMO ब्रीफिंग में एयर मार्शल का करारा जवाब appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleउत्तर प्रदेश में 17 नवजात लड़कियों का नाम ‘सिंदूर’ रखा गया ,भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में रखा नाम..
Next articleJaunpur News असलहा डांस वीडियो पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई