Home आवाज़ न्यूज़ जयपुर : मील का पत्थर साबित होंगी दोनों नई ट्रेनें :केंद्रीय संस्कृति...

जयपुर : मील का पत्थर साबित होंगी दोनों नई ट्रेनें :केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री..

0

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर-हडपसर (पुणे) एक्सप्रेस और एमजीआर चेन्नई सेन्ट्रल-जोधपुर (भगत की कोठी) एक्सप्रेस के शुभारम्भ समारोह में शामिल हुए।

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर-हडपसर (पुणे) एक्सप्रेस और एमजीआर चेन्नई सेन्ट्रल-जोधपुर (भगत की कोठी) एक्सप्रेस के शुभारम्भ समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह सौगात जोधपुर और पुणे, दोनों ही महत्वपूर्ण नगरों के निवासियों, विशेषकर मारवाड़ क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

अपने उद्बोधन में गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सुदूर दक्षिण और महाराष्ट्र के पुणे में राजस्थान के प्रवासी रहते हैं। यहां से अपने परिवारजनों के बीच में आने के लिए बहुत बड़ी तपस्या करनी पड़ती है। परिवारजनों की ऐसी अपेक्षा थी कि 7 दिन में एक बार जो ट्रेन है, इसको सप्ताह में सातों दिन चलाया जाए। मैं रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी का आभार जताना चाहता हूं, जिन्होंने यह सौगात दी। गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि वर्ष 2014 से लेकर अब तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में क्रांतिकारी परिवर्तन इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में हुआ है। विशेष रूप से रेलवे में जिस तरह का क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ, रेल का कंपलीट इलेक्ट्रिफिकेशंस हुआ, एयरपोर्ट जैसे रेलवे स्टेशंस बनाना मुझे दिखाई दे रहा है।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हिंदुस्तान में अभी तो बिजली पर रेल चल रही है। आने वाले समय में हाइड्रोजन की रेल चलेगी, इसकी चर्चा अश्विनी जी से हुई है। हम भारत को मोदी जी के नेतृत्व में विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। भारत को विकसित भारत बनाने के संकल्प को लेकर प्राण की ऊर्जा के साथ जुटे हुए हैं। कार्यक्रम में रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव, राज्य मंत्री डॉ. एल मुरलीधरन सहित अनेक जनप्रतिनिधि पुणे और चेन्नई सेन्ट्रल में भव्य समारोह में मौजूद रहे। जोधपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में राज्यसभा सांसद श्री राजेन्द्र गहलोत, जोधपुर दक्षिण महापौर सुश्री वनिता सेठ, सूरसागर विधायक श्री देवेन्द्र जोशी, उप महापौर श्री किशन लड्ढा, श्री राजेंद्र पालीवाल, पूर्व सांसद जसवंत सिंह विश्नोई सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।

The post जयपुर : मील का पत्थर साबित होंगी दोनों नई ट्रेनें :केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री.. appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleअलीगढ़ में चौंकाने वाला मामला: दो बच्चों की मां ने पति-परिवार को नींद की गोली देकर रिश्तेदार संग लिया जेवर-नकदी, फरार
Next articleजमशेदपुर में दिल दहलाने वाला हादसा: मरीन ड्राइव पर कार में लगी आग, युवक जिंदा जला