मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र के अर्दला गांव के पास गुरुवार शाम विजयादशमी के अवसर पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक भयावह हादसा हो गया। जामली और अर्दला गांव के ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर आबना नदी (या तालाब) में पलट गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई।
मृतकों में 8 नाबालिग (ज्यादातर लड़कियां) और 3 महिलाएं शामिल हैं। कुछ लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। ट्रॉली में 20-25 लोग सवार थे, लेकिन ऊंचाई बढ़ाने के लिए लगाई गई जाली में फंसने से कई बाहर न निकल सके। घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है।
हादसे का पूरा ब्योरा: पुलिया पर संतुलन बिगड़ा
परिजनों के अनुसार, राजगढ़ ग्राम पंचायत के पदलाफाटा गांव के युवा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली से नदी किनारे पहुंचे थे। विसर्जन के बाद लौटते समय नदी पर बनी पुलिया (कमजोर पुल) पर ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया। स्थानीय कोतवार ने चालक को पानी में उतरने से पहले चेतावनी दी थी, लेकिन अनदेखी की गई। ट्रॉली करीब 50 फीट गहरे पानी में पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जाली में फंसे लोग चीखते रहे, लेकिन तेज बहाव में बह गए। 5-6 लोग तैरकर बच निकले, लेकिन बाकी डूब गए।
सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से देर रात तक चले बचाव अभियान में 11 शव नदी से निकाले गए। जेसीबी मशीन से ट्रॉली को बाहर निकाला गया। 3 घायल खंडवा जिला अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से एक की हालत नाजुक है। खंडवा एसपी मनोज राय ने पुष्टि की कि 7 महिलाएं और 8 नाबालिग मृतकों में शामिल हैं। डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा, “ट्रॉली रिवर्स करते समय फिसली। जांच जारी है।”
सीएम मोहन यादव का शोक, मुआवजे की घोषणा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। एक्स पर पोस्ट में उन्होंने कहा, “खंडवा के जामली गांव में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद है। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। घायलों के इलाज के लिए सभी जरूरी निर्देश दिए गए हैं।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया। उज्जैन के इंगोरिया थाने में इसी तरह के एक अन्य हादसे में 2 मौतें हुईं, जहां चंबल नदी में ट्रॉली पलटी। वहां भी 4 लाख मुआवजा घोषित किया गया।
इलाके में शोक की लहर
अर्दला और जामली गांवों में मातम छा गया है। परिवारों पर दोहरी मार पड़ी है, क्योंकि ज्यादातर मृतक बच्चे थे। ग्रामीणों ने कहा, “ट्रॉली पर जाली लगाना घातक साबित हुआ।” प्रशासन ने लापता लोगों की तलाश तेज कर दी है। यह हादसा दुर्गा विसर्जन के दौरान सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर रहा है, खासकर ग्रामीण इलाकों में। जिला कलेक्टर ने चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही।
The post खंडवा ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसा: दुर्गा विसर्जन के दौरान 11 की दर्दनाक मौत, जाली में फंसकर डूबे ज्यादातर बच्चे; सीएम ने 4-4 लाख मुआवजे की घोषणा appeared first on Live Today | Hindi News Channel.