Home आवाज़ न्यूज़ उत्तर प्रदेश: संभल मस्जिद विवाद पर मायावती ने सुप्रीम कोर्ट से की...

उत्तर प्रदेश: संभल मस्जिद विवाद पर मायावती ने सुप्रीम कोर्ट से की अपील, मायावती की आई ये प्रतिक्रिया..

0

बसपा सुप्रीमो मायावती ने संभल की जामा मस्जिद को लेकर विवाद पर बयान दिया है और कहा कि सरकार व सुप्रीम कोर्ट को माहौल बिगाड़ने के लिए की जा रही कोशिशों का संज्ञान लेना चाहिए।

शाही मस्जिद को लेकर संभल में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. सर्वे के आदेश के बाद से मुस्लिम समुदाय के लोग नाखुश हैं. संभल में PAC, RAF और पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. जिले के डीएम और एसपी हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. इसी बीच, उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. BSP की नेशनल प्रेसिडेंट ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप की मांग की है।

मायावती ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर जारी किए गए बयान में कहा कि यूपी के संभल जिले की शाही जामा मस्जिद को लेकर अचानक विवाद, सुनवाई और फिर उसके फौरन ही बाद आपाधापी में सर्वे की खबरें राष्ट्रीय चर्चा व मीडिया की सुर्खियों में है, किन्तु इस प्रकार से सदभाव व माहौल को बिगाड़ने का संज्ञान सरकार तथा माननीय सुप्रीम कोर्ट को जरूर लेना चाहिए।

मस्जिद की तरफ जाने वाले सभी रास्ते बैरिकेटिंग लगाकर किए गए बंद सिर्फ एक रास्ते को नमाज़ियों के लिए खोला गया. भारी पुलिस फोर्स पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई. मस्जिद के चारों तरफ इलाके के सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त कर कड़ी निगरानी जारी है. जिले की पुलिस सोशल मीडिया एवं अन्य प्लेटफार्म पर कड़ी निगरानी रख रही है।

संभल जिले में प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है, जिले में डीएम ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएस) की धारा 163 लागू कर दी है। इस धारा के तहत पांच लोग भी एकत्र नहीं हो सकते हैं। धरना या प्रदर्शन भी नहीं किया जा सकता है। इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई होनी तय है। डीएम ने बताया कि धारा 163 का पालन सख्ती से कराया जाएगा। उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा की कानून व्यवस्था में किसी भी तरह से व्यवधान पैदा न हो ,और लोगों से सहयोग करने की भी अपील की और अफवाहों पर ध्यान न देने की भी बात कही।

The post उत्तर प्रदेश: संभल मस्जिद विवाद पर मायावती ने सुप्रीम कोर्ट से की अपील, मायावती की आई ये प्रतिक्रिया.. appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Aawaz News