देश हो या प्रदेश साइबर ठगों का वर्चस्व इतना बढ़ गया है कि सूबे के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव को भी अपने झांसे में ले लिए और उनसे 2.08 करोड़ रुपये ठग लिए।
देश हो या प्रदेश साइबर ठगों का वर्चस्व इतना बढ़ गया है कि सूबे के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव को भी अपने झांसे में ले लिए और उनसे 2.08 करोड़ रुपये ठग लिए। ठगी को अंजाम देने के लिए ठग ने सबसे पहले व्हाट्सएप पर मंत्री नंदी के बेटे की तस्वीर संदेश भेजा था। और लिखा था कि मैं जरूरी बिजनेस मीटिंग में हूं ,यह मेरा नया नंबर है और तुरंत पैसे भेजो। अकाउंटेंट ने तुरंत ठग द्वारा बताए तीन खातों में पैसे भेज दिए। उसके बाद भेद खुलने पर हड़कंप मच गया।
साइबर ठगों ने सूबे के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव से 2.08 करोड़ रुपये ठग लिए। व्हाट्सएप डीपी पर नंदी के बेटे की तस्वीर लगाए ठग ने मैसेज भेजा, इसके बाद फिलहाल साइबर थाना पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। ठगी की यह वारदात बुधवार को हुई , जिसके बाद ये भेद खुल पाया और ठगी की वारदात अब सामने आयी, मंत्री नंदी के अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव के मोबाइल फोन पर अनजान नंबर से मैसेज आया थे जिसपर डीपी नंदी के बेटे की लगी हुई थी।
घटना के प्रकाश में आने बाद प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक खलबली मची रही , ठगी की सूचना साइबर सेल थाना पुलिस को बुधवार रात करीब 11:30 बजे दी गई। मामला मौजूदा सरकार में कैबिनेट मंत्री से जुड़ा होने के कारण एक बार आला पुलिस अधिकारी भी सकते में आ गए। इसके बाद से साइबर पुलिस रातभर जालसाजों के बैंक खातों का डिटेल खंगालने में जुटी रही, फिलहाल आगे की जांच जारी है और साइबर थाना द्वारा ठगों का ब्योरा खंगाला जा रहा है।
The post उत्तर प्रदेश- मंत्री के अकाउंटेंट से 2.08 करोड़ की ठगी, नन्द गोपाल नंदी के बेटे की DP लगा कर किया ये मैसेज… appeared first on Live Today | Hindi News Channel.