समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान ने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल से कैमरे के सामने खुलकर बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपनी जेल यात्रा, एनकाउंटर के डर और 94 मुकदमों को बेबुनियाद बताते हुए दर्द बयां किया।
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आजम ने बताया कि रामपुर जेल से सीतापुर जेल ट्रांसफर के दौरान उन्हें और बेटे अब्दुल्ला को अलग-अलग गाड़ियों में बैठाया गया। उन्होंने कहा, “मैंने जेल में सुन रखा था कि एनकाउंटर हो रहे हैं। जो पिता होगा, वह अपनी औलाद को लेकर पीड़ा समझ जाएगा। हम दोनों गले लगकर जुदा हुए, मैंने कहा- बेटे, जिंदगी रही तो फिर मिलेंगे, नहीं तो ऊपर मिलेंगे।”
जेल ट्रांसफर का डरावना अनुभव
आजम ने सिब्बल से कहा कि पिछली बार पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला समेत तीनों को सीतापुर जेल भेजा गया। दूसरी बार रात 3 बजे सोते से उठाया गया। अलग गाड़ियों में बैठाकर ले जाया गया। आजम ने कहा, “मुझे लगा था कि हम मिल नहीं पाएंगे। सकुशल शिफ्ट होने पर राहत की सांस ली।” उन्होंने जेल को “फांसीघर” करार दिया और कहा कि अंधेरी कोठरी में रखा गया, जहां सुंदर डाकू बंद था, जिसे बाद में फांसी दी गई।
छात्र राजनीति से जेल तक का सफर
आजम ने छात्र जीवन की राजनीति से शुरुआत की। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान इमर्जेंसी में देशद्रोह के आरोप में जेल भेजा गया। जमानत पर मीसा का मुकदमा दर्ज हुआ। जेल से रामपुर लौटकर बीड़ी श्रमिकों और बुनकरों की आवाज बने। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जमकर तारीफ की।
94 मुकदमे बेबुनियाद, बदले की राजनीति
2017 में अचानक दर्ज मुकदमों पर आजम ने कहा कि पहले सदन में आलोचना के बाद बाहर पक्ष-विपक्ष आत्मीयता से मिलते थे, लेकिन अब बदला लेने की राजनीति हावी है। उन्होंने 94 मुकदमों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया और कहा, “मैंने यूनिवर्सिटी बनाई, यही मेरा गुनाह है।” आगे की राजनीति पर बोले, “जब तक सरकार आए, मुकदमों का दाग हट जाए। मैं मुजरिम के रूप में हाउस में न जाऊं।”
कपिल सिब्बल से भावुक बातचीत
सिब्बल के साथ बातचीत में आजम ने छात्र राजनीति से वर्तमान परिदृश्य तक खुलकर चर्चा की। वीडियो में आजम की आंखें नम दिखीं। सिब्बल ने कानूनी लड़ाई का आश्वासन दिया।
The post आजम खान का दर्द फिर छलका: जेल ट्रांसफर पर एनकाउंटर का डर, बेटे अब्दुल्ला से कहा- ‘जिंदगी रही तो मिलेंगे, नहीं तो ऊपर’; कपिल सिब्बल से खुलकर बात appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

