
आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर एक यात्री का मोबाइल चोरी होने के बाद चोर ने यूपीआई के जरिए उसके खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर सेल की जांच के बाद एक साल बाद रकाबगंज थाने में केस दर्ज किया गया है।

सिकंदरा निवासी सुधीर कुमार ने बताया कि 9 जुलाई 2024 को वह कानपुर जाने के लिए आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान वह अपने मोबाइल पर बैंक खाता चेक कर रहे थे। तभी एक युवक ने उनसे ट्रेन के समय के बारे में पूछा। सुधीर ने जवाब दिया कि उन्हें जानकारी नहीं है। इसके बाद उन्होंने मोबाइल जेब में रख लिया, लेकिन कुछ देर बाद जब जेब टटोली तो मोबाइल गायब था। काफी तलाशने के बाद भी मोबाइल नहीं मिला।
सुधीर ने तुरंत एक परिचित के फोन से यूपीआई खाता बंद कराने के लिए कस्टमर केयर पर कॉल किया, लेकिन तब तक उनके खाते से 50 हजार रुपये निकाले जा चुके थे। उन्होंने रकाबगंज थाने में शिकायत दर्ज की, जिसे पुलिस ने साइबर सेल को भेज दिया। साइबर सेल की जांच में एक साल का समय लगा, जिसमें पुष्टि हुई कि रुपये मथुरा के एक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर किए गए। इसके बाद अब केस दर्ज किया गया है।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
The post आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी, यूपीआई से 50 हजार रुपये उड़ाए; इतने साल बाद दर्ज हुआ केस appeared first on Live Today | Hindi News Channel.