Home आवाज़ न्यूज़ आगरा की लापता 9 वर्षीय मासूम 4 महीने बाद मिली: दिल्ली-मथुरा भटकती...

आगरा की लापता 9 वर्षीय मासूम 4 महीने बाद मिली: दिल्ली-मथुरा भटकती रही, चाइल्डलाइन ने बचाई जान

0

आगरा से चार महीने पहले लापता हो गई नौ वर्षीय मासूम बालिका को पुलिस ने आखिरकार तलाश निकाल लिया। दिल्ली के नांगलोई और मथुरा के वृंदावन में भटकती रही इस बच्ची के मिलते ही परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) की तत्परता से बालिका सुरक्षित घर लौट सकी।

भीम नगर आगरा निवासी यह नन्ही बच्ची 4 जून को अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने थाना जगदीशपुरा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। चार महीने तक कोई सुराग न मिलने से परिवार परेशान था। तभी 4 जुलाई को थाना वृंदावन क्षेत्र में चाइल्डलाइन मथुरा टीम को यह मासूम मिली। टीम ने सबसे पहले बच्ची से उसका पता पूछा तो उसने दिल्ली के नांगलोई गली नंबर 5 बताया।

चाइल्डलाइन टीम ने तुरंत दिल्ली में बच्ची के बारे में जानकारी जुटाई, लेकिन वहां कोई सुराग न मिला। दोबारा पूछताछ पर बच्ची ने अपना सही पता बताया- भीम नगर आगरा। इसके बाद मुस्कान टीम ने बोदला चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर योगेश कुमार से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि की कि सीताराम की बगीची डिवीजन चौकी क्षेत्र में यह जगह आती है। फिर संबंधित चौकी के सब इंस्पेक्टर अमित कुमार से बात हुई और बालिका की मां से संपर्क साधा गया। अंततः बच्ची को परिजनों के हवाले कर दिया गया।

GRP और चाइल्डलाइन की संयुक्त कार्रवाई से यह सफलता मिली। पुलिस ने बताया कि बच्ची सुरक्षित है और अब घर पर परिवार के साथ है।

The post आगरा की लापता 9 वर्षीय मासूम 4 महीने बाद मिली: दिल्ली-मथुरा भटकती रही, चाइल्डलाइन ने बचाई जान appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleनौ माह की गर्भवती की संदिग्ध मौत: मायके जाने पर पति से हुआ था झगड़ा, फंदे पर लटकी मिली लाश
Next articleपाकिस्तान के झूठ का करारा जवाब: जिस पायलट को ‘पकड़ने’ का किया दावा, उसी शिवांगी सिंह के साथ राष्ट्रपति मुर्मू ने भरी उड़ान