Home आवाज़ न्यूज़ पहलगाम आतंकी हमले के बाद सख्त कार्रवाई: हानिया आमिर, माहिरा खान समेत...

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सख्त कार्रवाई: हानिया आमिर, माहिरा खान समेत कई पाकिस्तानी सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में बैन

0

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कई बड़े कदम उठाए हैं। इस हमले के बाद भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।

कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को बंद करने के बाद अब पाकिस्तानी सितारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी कार्रवाई हुई है। मशहूर अभिनेत्री हानिया आमिर और माहिरा खान के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है।

हानिया आमिर का भारत में बड़ा प्रशंसक आधार है, और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को कई भारतीय फॉलो करते हैं। पहलगाम हमले के बाद हानिया ने भारत के प्रति समर्थन दिखाया और इस घटना पर दुख व्यक्त किया। हाल ही में उन्होंने भारतीय सिंगर बादशाह के गाने को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी साझा किया था। हालांकि, दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के कारण उनके अकाउंट सहित कई अन्य पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर भारत में रोक लगा दी गई है।

इन सितारों के अकाउंट भी बंद

हानिया और माहिरा खान के अलावा आयजा खान, इकरा अजीज और अली जफर जैसे सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स भी भारत में बैन कर दिए गए हैं। ये अकाउंट अब भारतीय यूजर्स को दिखाई नहीं दे रहे हैं। इन सितारों की भारत में काफी लोकप्रियता रही है, और उनकी फिल्मों व सीरियल्स को भारतीय दर्शकों ने खूब पसंद किया है। फिर भी, मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति के चलते इनके अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया गया है।

फवाद खान का अकाउंट बैन से बचा

हैरानी की बात यह है कि इस कार्रवाई के बीच अभिनेता फवाद खान का इंस्टाग्राम अकाउंट अभी भी भारत में सक्रिय है। फवाद खान फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के जरिए बॉलीवुड में वापसी करने वाले थे, लेकिन पहलगाम हमले के बाद इस फिल्म पर भी भारत में प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके बावजूद, फवाद के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोई रोक नहीं लगी है, जो अपने आप में चौंकाने वाला है।

The post पहलगाम आतंकी हमले के बाद सख्त कार्रवाई: हानिया आमिर, माहिरा खान समेत कई पाकिस्तानी सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में बैन appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleमोदी सरकार का बड़ा फैसला: जातिगत जनगणना और गन्ना किसानों को सौगात
Next articleपहलगाम हमले के बाद तनाव: अमेरिका ने भारत-पाकिस्तान से की शांति की अपील