Home आवाज़ न्यूज़ कन्नौज: 8 साल से कागजों में मृत बुजुर्ग को खुद जिंदा घोषित...

कन्नौज: 8 साल से कागजों में मृत बुजुर्ग को खुद जिंदा घोषित कराने के लिए पहुंचा डीएम कार्यालय

0

कागजों में मृत घोषित किए जा चुके हरनाथ पाल पिछले 8 सालों से खुद को जिंदा साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। आखिरकार वे अपनी गुहार लेकर डीएम ऑफिस पहुंचे हैं।

तीन साल पहले रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘कागज’ सिस्टम से परेशान एक जिंदा शख्स की कहानी है, जिसे सरकारी रिकॉर्ड में मृत घोषित कर दिया गया था। फिल्म की स्क्रिप्ट की तरह ही एक किसान हरनाथ पाल के साथ भी ऐसा ही हुआ। सरकारी रिकॉर्ड में मृत घोषित हो चुका यह ग्रामीण आठ साल से खुद को जिंदा साबित करने के लिए दर-दर भटक रहा है। इस वजह से उसे किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

हरनाथ 2016 से खुद को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहे हैं

जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर तिर्वा तहसील क्षेत्र के गांव वाहिदपुर मौजा सौसरी निवासी हरनाथ पाल (60) को सरकारी दस्तावेजों में मृत घोषित कर दिया गया है। जब भी वह किसी काम के लिए सरकारी दफ्तर जाते हैं तो उन्हें मृत घोषित कर फाइल बंद कर दी जाती है। 2016-17 से वह खुद को जिंदा साबित करने के लिए जिले से लेकर तहसील स्तर तक के अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं।

कई क्लर्कों ने तो उसे जिंदा करने का भरोसा भी दिलाया है। इसके बाद जब वह किसान सम्मान निधि के लिए आवेदन लेकर वहां गया तो उसे मृत घोषित कर दिया गया और सम्मान निधि देने से मना कर दिया गया। आवेदन खारिज कर दिया गया। इसके चलते वह यह साबित करने की कोशिश कर रहा है कि वह जिंदा है।

कलेक्ट्रेट पहुंचे हरनाथ पाल ने इस संबंध में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला को शिकायती पत्र दिया है और मांग की है कि उसे जीवित घोषित किया जाए। शिकायती पत्र में उसने कहा कि 2016-17 में उसे सरकारी दस्तावेजों में मृत दिखा दिया गया। जबकि वह जीवित है। उसने लिखा कि उसने किसान सम्मान निधि के लिए आवेदन किया था। सभी किसानों को पैसा मिल गया लेकिन उसका पैसा नहीं आया।

इस पर जब वह संबंधित कार्यालय कृषि भवन पहुंचे तो वहां उन्हें बताया गया कि आवेदन में वह मृत हैं। इस पर वह तहसील पहुंचे जहां उन्हें बताया गया कि आपके कागजात दुरुस्त कर दिए गए हैं। इसके बाद वह फिर संबंधित कार्यालय गए लेकिन उन्हें कोई लाभ नहीं मिला।

किसानों को नहीं मिल रहा कोई सरकारी लाभ

पीड़ित किसान ने बताया कि उसे मृत घोषित करने के पीछे का कारण बताते हुए आज तक उसे कोई सरकारी लाभ नहीं दिया गया है। पीड़ित किसान ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इसमें जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिससे उसे सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

The post कन्नौज: 8 साल से कागजों में मृत बुजुर्ग को खुद जिंदा घोषित कराने के लिए पहुंचा डीएम कार्यालय appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleदिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को लिखी चिट्ठी, बीजेपी नेताओं पर लगाए आरोप, पूछे ये सवाल..
Next article26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को जल्द ही लाया जा सकता है भारत