अजमेर के कारागार प्रशिक्षण संस्थान (जेटीआई) में प्रशिक्षण ले रहे डिप्टी जेलर हर्ष चौधरी ने ब्रुसेल्स में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम ऊंचा किया है। उनकी इस शानदार उपलब्धि पर संस्थान के प्राचार्य और कारागार विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है।
हर्ष चौधरी ने बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में 25 से 27 अप्रैल तक चले ब्रुसेल्स केपिटल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। उन्होंने एलीट मेन्स 85-90 किलोग्राम वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस जीत ने न केवल राजस्थान, बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया है।
संस्थान के प्राचार्य पारस जांगिड़ ने बताया कि हर्ष ने क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम के खिलाड़ी को 5-0, सेमीफाइनल में सर्बिया के खिलाड़ी को 4-1 और फाइनल में इटली के डीन नवोकेदी चाइम को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। इस टूर्नामेंट की तैयारी के लिए हर्ष ने 11 से 24 अप्रैल तक विशेष प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया था।
राजस्थान कारागार विभाग के महानिदेशक गोविंद गुप्ता और अतिरिक्त महानिदेशक रुपिंदर सिंघ ने हर्ष की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। प्राचार्य पारस जांगिड़ ने कहा कि हर्ष का यह प्रदर्शन कारागार विभाग, राजस्थान और पूरे भारत के लिए गर्व का क्षण है।
The post अजमेर के प्रशिक्षु डिप्टी जेलर ने ब्रुसेल्स में जीता स्वर्ण, बढ़ाया भारत का गौरव appeared first on Live Today | Hindi News Channel.