Home जौनपुर Jaunpur news जौनपुर: रोडवेज बस की टक्कर से पति-पत्नी घायल, जिला अस्पताल...

Jaunpur news जौनपुर: रोडवेज बस की टक्कर से पति-पत्नी घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

0

 

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कलीचाबाद गांव स्थित दुबे ढाबा के पास सोमवार सुबह एक रोडवेज बस की चपेट में आने से पति-पत्नी घायल हो गए। दोनों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

हादसे का विवरण

जानकारी के अनुसार, जय योगेंद्र मिश्रा (29 वर्ष) निवासी अभय चंद पट्टी, थाना बक्सा अपनी पत्नी दीपिका मिश्रा (27 वर्ष) के साथ कहीं जा रहे थे। इसी दौरान कलीचाबाद गांव के पास उनकी बाइक रोडवेज बस से टकरा गई। टक्कर में पति-पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

अस्पताल में भर्ती

स्थानीय लोगों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। कर्मचारी जेपी वर्मा और पायलट दीपक कुमार ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

Previous articleJaunpur News खुटहन पुलिस ने 13 आरोपियों को असलहे के साथ किया गिरफ्तार, भेजा जेल