रामपुर । नगर पंचायत रामपुर के हनुमान मंदिर मेला मैदान में भरत मिलाप के दिन दिन में लगने वाला प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक मेला देखने उमड़ी भारी भीड़। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि मैदान में जगह नहीं थी। दूर -दूर से लोग मेला देखने आये लोगों ने मेले में लगे झूले व सर्कस आदि का आनंद लेते देखे गये। मेले में तरह -तरह की दुकानें सजायी गयी थी। जिसका लोगों ने भरपूर लुत्फ उठाया।
मेला समिति के लोगों द्वारा रामरथ को बाजार क्षेत्र में भ्रमण करने के पश्चात मेला मैदान के चबूतरे पर रखा जाता है। जहां पर लोग राम, लक्ष्मण और सीता का पूजन कर आशीर्वाद लेते हैं। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर वाहन को अन्य रास्तों से निकाल कर मेलार्थियों को किसी प्रकार का परेशानी न होने पायें, मैदान में प्रशासन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ तैनात रही। झूले व दुकानों से पटा रहा मेला मैदान, जिससे विभिन्न प्रकार के झूलों तथा दुकानों पर भीड़ देखी गयी।
रामपुर का प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक मेला देखने के लिए काफी दूर से लोग आते हैं।दिन में मेला मैदान में मेला लगने के पश्चात में रात्रि में बाजार क्षेत्र में दुकानें सज जाती है।
इस मौके पर विनोद कुमार जायसवाल, अशोक कुमार दूबे, डबलू दूबे, मनीष जायसवाल ,हिप्पी जायसवाल, भोरिक सोनकर, आशीष , विकास, रिन्कू जायसवाल , चिन्टू जायसवाल , महेंद्र जायसवाल, मुकेश मिश्रा, राजशेखर बरनवाल, शिव शंकर गुप्त, रिंकू तिवारी समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Previous articleप्रधानमंत्री मोदी आज ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शी जिनपिंग के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता
Next articleJaunpur News लूट काण्ड में दो गिरफ्तार , 2 लाख 40 हजार बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here