देश में हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जौनपुर लोकसभा संसदीय सीट से उत्तर प्रदेश के पूर्वमंत्री बाबू सिंह कुशवाहा को इंडिया गढ़बंधन से समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है ।बाबू सिंह कुशवाहा के समर्थन में समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव समाजवादी लोहिया वाहिनी राजीव कुमार यादव राजू व पूर्व जिला महासचिव जौनपुर अखंड प्रताप यादव विभिन्न गांवों में जन चौपाल कर रहे हैं इन जन चौपालों में जनता का भारी समर्थन देखने को मिल रहा है ।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जन सरोकार वाली नीतियों , वादा को पूर्ण कर देने वाले नेता की छवि को जनता भी पूर्ण समर्थन जता रही है । और विभिन्न गांव में होने वाली जनचौपाल में अपनी सहभागिता निभाकर सपा प्रत्याशी को मजबूती प्रदान कर रही हैं । जौनपुर जिले में समाजवाद का मजबूत गढ़ खुटहन में पिछड़ा ,दलित , अल्पसंख्यक समाज के साथ साथ सर्वसमाज में इन नेताओं की गहरी पैठ होने से सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा के प्रचार को काफी बल मिला है।
शाहगंज विधानसभा के विभिन्न गांवों में जैसे कि खुटहन, शेरपुर, मुबारक पुर,सुतौली , पिलकिच्छा ,पथरा ,, सधनपुर, शेरापट्टी ,पनौली , फतेहगढ , जौकाबाद, कबरूदीन पुर , बहरीपुर, बडन पुर, इमामपुर, नशीबसराय जैसे तमाम गांवों में पाल ,मौर्या,निषाद, यादव, हरिजन , मुस्लिम, बिंद,रजक, विश्वकर्मा , प्रजापति समेत लगभग हर समाज के बीच चौपाल कर अबकी बार पीडीए सरकार की अखिलेश यादव के नारे को सार्थक करते हुए नजर आ रहे हैं ।
जिले में खुटहन की राजनीति के केंद्र पूर्व प्रमुख राजीव कुमार यादव राजू, अपनी तेज तर्रार कार्यशैली से पहचान बनाने वाले समाजवादी पार्टी के युवा चेहरे अखंड प्रताप यादव , वरिष्ठ समाजवादी नेता भारत यादव के नेतृत्व में शाहगंज विधानसभा में सपा गठबंधन प्रत्याशी के लिए जन संवाद और मजबूती प्रदान कर रहा है और जीत की तरफ बढ़ते कदम का सहारा बन रहा है । जौनपुर में 25 मई को वोट डाले जाएंगे ।