दिलदारनगर, गाजीपुर | 9 मई 2025 (आवाज़ न्यूज़)
गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र में अपहरण की शिकार नाबालिग लड़की को पुलिस ने गुरुवार को सकुशल बरामद कर लिया है। लड़की को दिलदारनगर रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग के पास से बरामद किया गया।
20 अप्रैल को दर्ज हुआ था अपहरण का मामला
उसिया गांव निवासी रमेश राम ने 20 अप्रैल 2025 को दिलदारनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग पुत्री काजल कुमारी को ढ़ढ़नी गांव निवासी रिश्तेदार गोलू बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी अशोक मिश्रा के निर्देशन में उप निरीक्षक सत्यनारायण शुक्ल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के पास से काजल को सुरक्षित बरामद कर लिया।
आरोपी गोलू की तलाश जारी
पुलिस के अनुसार, आरोपी गोलू फरार है, और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपी को पकड़कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।