Home उत्तर प्रदेश Ghazipur News : स्कॉर्पियो की टक्कर से सुसुंडी निवासी की दर्दनाक मौत,...

Ghazipur News : स्कॉर्पियो की टक्कर से सुसुंडी निवासी की दर्दनाक मौत, चार मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

0

गाजीपुर (आवाज़ न्यूज़)। गाजीपुर के नोनहरा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अहमदाबाद में प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले सुसुंडी गांव निवासी विजय शंकर राम की स्कॉर्पियो की टक्कर से मौत हो गई। वह होली की छुट्टी पर अपने घर आए थे।

हादसा उस वक्त हुआ जब विजय शंकर मोटरसाइकिल से सुसुंडी से आरीपुर जा रहे थे। कासिमाबाद की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कठवा मोड़ के पास उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

मृतक विजय शंकर के चार छोटे बच्चे हैं – अमरिता (13), आशीष (9), अमन (8) और अनमिता (6)। वह दो भाइयों में सबसे छोटे थे और उनके माता-पिता भी गांव में ही रहते हैं। उनकी वापसी की ट्रेन 15 अप्रैल को थी। घटना की जानकारी मिलते ही नोनहरा थाना अध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया, जिससे कासिमाबाद-कठवा मोड़ मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ। करीब 45 मिनट बाद सीओ कासिमाबाद के समझाने पर जाम हटाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से स्कॉर्पियो का पीछे का नंबर प्लेट बरामद किया गया है, जिसकी मदद से पुलिस जांच में जुटी है।




Aawaz News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here