Home पूर्वांचल ghazipur News गाजीपुर में जमीन के लालच में अंधे भाई की हत्या,...

ghazipur News गाजीपुर में जमीन के लालच में अंधे भाई की हत्या, आरोपी वकील यादव गिरफ्तार

0

गाजीपुर | आवाज़ न्यूज़ | 10 मई 2025
गाजीपुर जनपद में जमीन हड़पने के लालच में एक अंधे भाई की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी वकील यादव (52) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने बेटे संदीप यादव के साथ मिलकर अपने दृष्टिहीन भाई नगीना यादव की गला रेतकर हत्या की थी।

थाना कोतवाली पुलिस के प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पांडेय के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर बुजुर्गा तिराहा से आरोपी को गिरफ्तार किया। वकील यादव ग्राम बुजुर्गा (कोठवा) का निवासी है।

हत्या की रात और मकसद
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि 5/6 मई की रात उसने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने अंधे भाई की हत्या की थी। हत्या का मकसद भाई की जमीन को कब्जा करना था। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था और लगातार स्थान बदलकर पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था।

पुराने आपराधिक मामले भी दर्ज
पुलिस के अनुसार, वकील यादव पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 325, 147, 504 और 506 शामिल हैं। वर्तमान में पुलिस आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है।

मृतक का जीवन और घटना की रात
मृतक रामनगीना यादव (50) बचपन से ही दृष्टिहीन थे और मंदिर में पूजा-पाठ कर व गांव में घूम-घूमकर जीवन यापन करते थे। सोमवार की रात वे रोज की तरह गांव की एक आटा चक्की के बाहर सो रहे थे। चक्की का मालिक अंदर कमरे में था। रात में अचानक शोर सुनकर वह बाहर निकला तो देखा कि रामनगीना खून से लथपथ पड़े हैं। इस हृदयविदारक दृश्य से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।


यह वारदात पारिवारिक लालच और संवेदनहीनता का घिनौना उदाहरण है, जिसमें एक भाई ने संपत्ति के लिए अपने ही अंधे भाई की निर्ममता से हत्या कर दी। पुलिस की तत्परता से आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सकी है।

– रिपोर्ट: आवाज़ न्यूज़, गाजीपुर

Google search engine
Previous articleAzamgarh News : 23वीं पुण्यतिथि पर कैफ़ी आज़मी को दी गई भावुक श्रद्धांजलि
Next articleGhazipur News गाजीपुर: मुंबई के कारोबारी को अगवा कर मांगी फिरौती, दो आरोपी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here