Home पूर्वांचल Ghazipur News हाईवे पर सरसों तेल से भरा टैंकर पलटा, बाल्टी-डिब्बे लेकर...

Ghazipur News हाईवे पर सरसों तेल से भरा टैंकर पलटा, बाल्टी-डिब्बे लेकर तेल लेने दौड़े ग्रामीण

0

गाजीपुर (नैसारे): सोमवार सुबह वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब सरसों तेल से लदा टैंकर अनियंत्रित होकर गाजीपुर के नैसारे गांव के पास पलट गया। हादसे की वजह चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

पोखरी में भर गया हजारों लीटर तेल

टैंकर पलटते ही उसमें भरा हजारों लीटर सरसों का तेल बहकर सड़क किनारे की एक खाली पोखरी में चला गया। देखते ही देखते पोखरी तेल से लबालब हो गई। जैसे ही ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली, लोग बाल्टी, डिब्बा, ड्रम और यहां तक कि स्कूटर की डिक्की लेकर मौके पर टूट पड़े

तेल लूटने की मची होड़

ग्रामीणों में तेल भरने की होड़ मच गई। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक कोई खाली हाथ नहीं था। किसी के पास ड्रम था तो कोई बोतलें लेकर तेल समेटता नजर आया। कुछ लोगों ने तो बाइक की डिक्की और कैन तक में तेल भर लिया।

पुलिस की समझाइश, चालक फरार

घटना के बाद टैंकर का चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची नंदगंज थाना पुलिस ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग देर तक तेल बटोरते रहे। थानाध्यक्ष नंदगंज ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है और मामले की जांच की जा रही है।

सरसों तेल की कीमत और ग्रामीणों की लूट

गौरतलब है कि सरसों तेल की वर्तमान कीमत 150-180 रुपए प्रति लीटर के आसपास है। ऐसे में ग्रामीणों के बीच तेल लूटने की मनोवृत्ति काफी तेज नजर आई। पुलिस के मुताबिक टैंकर में लगभग 1,000 लीटर सरसों तेल लदा हुआ था।

टैंकर मालिक की तलाश

पुलिस ने टैंकर के मालिक और चालक की जानकारी जुटाने की कोशिश शुरू कर दी है, साथ ही तेल के बहाव को रोकने के लिए मौके की स्थिति को नियंत्रित किया जा रहा है।



Aawaz News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here