Home पूर्वांचल Azamgarh News आजमगढ़: 25 मई से 10 जून तक आयोजित होगा “हुनर...

Azamgarh News आजमगढ़: 25 मई से 10 जून तक आयोजित होगा “हुनर समर कैम्प”

0

कुशल प्रशिक्षकों द्वारा नाटक और नृत्य का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा

आजमगढ़: जनपद में रंगमंच, ललित कलाओं एवं सृजनात्मक सामाजिक कार्यों के लिए सतत प्रयत्नशील हुनर सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थान आजमगढ़ द्वारा जनपद के नवोदित नव प्रतिभाओं के अंदर छिपे हुए हुनर को निखारने के उद्देश्य से 15 दिवसीय नाटक एवं नृत्य की प्रस्तुति परक कार्यशाला “हुनर समर कैम्प” का आयोजन 25 मई से लेकर 10 जून तक प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया जाएगा। इस कार्यशाला में कुशल प्रशिक्षकों द्वारा नृत्य, नाटक, गायन, योग, आर्ट एंड क्राफ्ट, मार्शल आर्ट, मेहंदी, पेंटिंग और रंगोली का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशाला की जानकारी देते हुए वरिष्ठ रंगकर्मी व संस्थान सचिव सुनील दत्त विश्वकर्मा ने बताया कि पिछले 18 वर्षों से लगातार यह यह कार्यशाला हुनर समर कैंप आयोजन होता चला रहा है इसमें स्थानीय व बाहर से आए हुए कुशल प्रशिक्षकों द्वारा नाटक और नृत्य का विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है. कार्यशाला के समापन अवसर पर एक वृहद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और सभी प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाता है। प्रतिभागियों का पंजीकरण ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रारंभ हो गया है।

Previous articleAzamgarh News आजमगढ़: सभी कार्यदायी विभाग वृक्षारोपण कार्य को प्राथमिकता दें – डीएम
Next articleऑपरेशन सिंदूर के बाद रक्षा बजट में 50,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी संभव: सूत्र