Home पूर्वांचल Azamgarh News : 23वीं पुण्यतिथि पर कैफ़ी आज़मी को दी गई...

Azamgarh News : 23वीं पुण्यतिथि पर कैफ़ी आज़मी को दी गई भावुक श्रद्धांजलि

0

मिजवां स्थित फ़तेह मंज़िल में हुआ आयोजन, साहित्यिक व सामाजिक योगदानों का स्मरण किया

आजमगढ़: आज मिजवां वेलफेयर सोसाइटी के समस्त स्टाफ एवं मिजवां गाँव के निवासियों ने मिलकर मशहूर शायर, सामाजिक कार्यकर्ता और मिजवां के सपूत स्वर्गीय कैफ़ी आज़मी को उनकी 23वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम मिजवां स्थित फ़तेह मंज़िल में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत कैफ़ी की कविताओं के पाठ एवं उनके जीवन पर आधारित संस्मरणों के साथ हुई। उपस्थित लोगों ने उनकी साहित्यिक, सामाजिक और रचनात्मक योगदानों को याद करते हुए उन्हें नमन किया।
मिजवां वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने कहा कि कैफ़ी साहब का सपना था कि मिजवां जैसे ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा, समानता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिले। आज उसी दृष्टि को आगे बढ़ाते हुए संस्था गाँव में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही है।
गाँव के बुज़ुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने भी बड़ी संख्या में भाग लेकर इस श्रद्धांजलि सभा को एक भावपूर्ण आयोजन बना दिया।

Google search engine
Previous articleAzamgarh News : मां भारती के वीर सपूतों शौर्य,साहस व रक्षा के लिए सौभाग्य यज्ञ आयोजित किया