Home पूर्वांचल Azamgarh News आजमगढ़: सेंट्रल पब्लिक स्कूल में 03 दिवसीय पुस्तक मेले...

Azamgarh News आजमगढ़: सेंट्रल पब्लिक स्कूल में 03 दिवसीय पुस्तक मेले का हुआ शुभारंभ

0

केवल ज्ञान ही नहीं व्यक्तित्व को भी संवारने में है पुस्तकों का महत्व – नवाज अहमद खान , प्रबंधक

आजमगढ़: दिनांक 11 जुलाई 2025 को सेंट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर, आजमगढ़ में “पुस्तक मेला” का भव्य शुभारंभ हुआ।
इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में पठन-पाठन की रुचि को बढ़ावा देना, ज्ञान के प्रति उत्सुकता जगाना तथा साहित्यिक चेतना का विकास करना है।
पुस्तक मेला का उ‌द्घाटन चेयरपर्सन श्रीमती तरन्नुम खानम, मैनेजर नवाज अहमद खान एवं डा० आजाद अहमद खान, प्रिंसिपल सुश्री रेखा सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राएँ, अभिभावकगण एवं तथा स्थानीय गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह में मैनेजर नवाज अहमद खान ने छात्रों को पुस्तकों की महत्ता के बारे में बताया और कहा कि पुस्तकें न केवल ज्ञान का भंडार होती है, बल्कि हमारे व्यक्तित्व को संवारने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस तरह के आयोजन बच्चों में रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करते हैं।
विद्यालय प्रांगण में आयोजित यह मेला विभिन्न प्रसिद्ध प्रकाशकों एवं पुस्तक विक्रेताओं की भागीदारी से सुसज्जित था। मेले में शैक्षणिक, साहित्यिक, प्रेरणादायक, बाल साहित्य, विज्ञान् कला और प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित सैकड़ों पुस्तकें प्रदर्शित की गई। छात्रों ने उत्साहपूर्वक पुस्तकें देखी, खरीदीं और विभिन्न विषयों में रुचि दिखाई।
इस पुस्तक मेले का आयोजन 3 दिनों तक चलेगा, जिसमें विभिन्न गतिविधियाँ जैसे पुस्तक परिचर्चा, लेखन प्रतियोगिता, कविता पाठ और कहानी लेखन जैसे आयोजन भी होंगे। पुस्तक मेले का समापन दिनांक 13.07.2025 को विद्यालय में आयोजित अभिभावक शिक्षक मीटिंग के समापन के साथ होगा।

Previous articleAzamgarh News आजमगढ़: आरसीसी सेंटर में फंदे से लटकी मिली युवक की लाश,हत्या का आरोप
Next articleछांगुर बाबा पर 200 करोड़ रुपये से अधिक विदेशी धन प्राप्त करने का संदेह, पाकिस्तान और नेपाल तक सुराग