Home पूर्वांचल Azamgarh News: वृक्षारोपण हेतु सभी विभाग तत्काल स्थल चयन व गढ्ढों की...

Azamgarh News: वृक्षारोपण हेतु सभी विभाग तत्काल स्थल चयन व गढ्ढों की खुदाई करायें: मण्डलायुक्त

0

समीक्षा बैठक में मण्डलायुक्त ने एक अधिकारी का वेतन रोका, दो अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

आज़मगढ़ 21 मई — मण्डलायुक्त विवेक की अध्यक्षता में बुधवार को विकास कार्यों की मण्डलीय समीक्षा आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने मुख्यमन्त्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विवरण के आधार पर मण्डल के जनपदों में हुए विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि वृक्षारोपण अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्यक्रम है तथा विभागों को सामाजिक वनीकरण के तहत वृक्षारोपण का लक्ष्य भी आवंटित कर दिया गया है, इसलिए सभी विभाग स्थलीय चयन एवं गड्ढा खुदाई का कार्य तत्काल पूर्ण करायें। उन्होंने कहा वृक्षारोपण के साथ ही पौधांें का अनुरक्षण करना भी जरूरी है। इस सम्बन्ध में आजमगढ़, बलिया एवं मऊ के मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि सामाजिक वनीकरण की नियमित रूप से समीक्षा करते रहें तथा जहॉं भी कमियॉं मिलती हैं उसे तत्परता से दूर कराया जाय। मण्डल के जनपदों में नई सड़कों के निर्माण की समीक्षा के दौरान पाया गया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा गलत फीडिंग कराई गयी है, जिसे सही कराने के लिए पूर्व में निर्देश दिया गया था, परन्तु अभी तक फीडिंग सही नहीं कराई गयी है, जिससे जनपद की रैंकिंग के साथ ही मण्डल की भी रैंकिंग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। मण्डलायुक्त विवेक ने इस स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार छोटे बच्चों की लम्बाई और स्वास्थ्य परीक्षण में आईसीडीएस की रिपोर्ट की यूनिसेफ द्वारा कराये गये क्रास वेरीफिकेशन में काफी विसंगति मिलने पर उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी से भी स्पष्टीकरण तलब किया है। मण्डलायुक्त ने पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन की योजना की समीक्षा में पाया कि जनपद बलिया में 2049 एवं मऊ में 585 आवेदन सम्बन्धित जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा ब्लाक किए गये हैं, जिसकी अवधि 45 दिन से अधिक हो जाने के उपरान्त उप निदेशक, महिला कल्याण द्वारा उसका अनुश्रवण नहीं किया गया है। मण्डलायुक्त ने इस स्थिति पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए उप निदेशक, महिला कल्याण का एक दिन का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। जनपद बलिया में पर्यटन विभाग की प्रगति खराब पाए जाने पर पूर्व में निर्देश दिये जाने के बावजूद सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा बैठक में प्रतिभाग नहीं किया गया, जिस पर मण्डलायुक्त ने कार्यदायी संस्था के विरुद्ध कार्यवाही हेतु शासन को संस्तुति भेजने का निर्देश दिया।
मण्डलायुक्त विवेक ने विकास कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए पण्डित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत एक कार्ययोजना बनाकर अधिक से अधिक लोगों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर, विकास खण्ड स्तर पर एवं अन्य स्तरों से लोगों को प्रोत्साहित करने की जिम्मेदारी सौंपी जाय। उन्होंने समस्त विभागों को निर्देश दिया कि मुख्यमन्त्री डैशबोर्ड पर त्रुटिरहित डाटा फीडिंग निर्धारित अवधि के अन्दर कराना सुनिश्चित करें। फैमिली आईडी बनाने की नियमित समीक्षा करने हेतु उन्होंने तीनों जनपद के मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने कहा कि शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि खण्ड शिक्षा अधिकारियों, शिक्षामित्रों, ग्राम प्रधानों, एएनएम एवं अन्य फील्ड कर्मचारियों के समेकित प्रयास से विद्यालयों में पंजीकृत विद्यार्थियों के सापेक्ष उपस्थिति सुनिश्चित कराई जा सकती है। इसके अलावा मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता अच्छी तथा अध्यापकों की समय से शत प्रतिशत उपस्थिति होना भी जरूरी है। उन्होंने समस्त शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निरन्तर भ्रमणशील रहकर समस्याओं की जानकारी कर उसका त्वरित निराकरण कराने का निर्देश दिया। इसी क्रम में उन्होंने सरकारी चिकित्सालयों में स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ रखने का भी निर्देश दिया।
बैठक में जिलाधिकारी आजमगढ़ रवीन्द्र कुमार द्वारा भी विकास कार्यक्रमों में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु कतिपय बिन्दुओं पर महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। अवसर पर जिलाधिकारी मऊ प्रवीण मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी बलिया ओजस्वी राज, मुख्य विकास अधिकारी मऊ प्रशान्त नागर, अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन, संयुक्त विकास आयुक्त रविशंकर राय, मण्डलीय अर्थ एवं संख्याधिकारी डा. नीरज श्रीवास्तव व हेमन्त कुमार, मुख्य अभियन्ता विद्युत, मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, वन संरक्षक सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Previous articleAzamgarh news: कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का समाज के लोगों ने वादा याद दिला किया विरोध
Next articleKaushambi News कौशांबी: कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने नए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार से की शिष्टाचार भेंट, कानून व्यवस्था पर हुई चर्चा