पकड़े गए दीपांकल तिवारी से लूट का 40 हजार रुपया व अवैध असलहा बरामद हुआ
आजमगढ़ : जिले की पुलिस ने लूट की 03 घटनाओं का खुलासा कर अन्तर्जनपदीय गिरोह के 01 लुटेरे दीपांकल तिवारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूट की धनराशि का 40,050/- रूपये व अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया गया। 15 अप्रैल 2025 को धर्मेन्द्र कुमार आर्य पुत्र स्व0 रुपचन्द राम, ग्राम सैदपुर, थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ ने तहरीर दी कि दिन में 12 बजे से 12.15 के बीच अपनी पत्नी के साथ पलिया बाजार स्थित बडौदा यू0पी0 ग्रामीण बैंक से एक लाख रुपया रुपये निकाल कर अपनी स्कूटी से घर जा रहा था, कि खन्जहाँपुर से सैदपुर रोड पर थोड़ी दूर बढ़ा था, कि पीछे की तरफ से एक मोटर साइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति किसी चीज से पत्नी के सिर पर मार दिये जिससे बाइक लड़खडा कर गिर गयी और पत्नी के पहने हुए गले की सोने की चेन,पर्स दोनों अज्ञात व्यक्ति छीन लिये, जिसमे बैंक से निकाला हुआ एक लाख रुपया, एक मोबाइल लेकर चले गये। मुकदमा और विवेचना के क्रम में दो अभियुक्तो सत्यम राजभर पुत्र भारत राजभर, निवासी ग्राम उर्नुखा, थाना अखण्डनगर, जनपद सुल्तानपुर, उम्र करीब 20 वर्ष और दिपांकल तिवारी पुत्र सुनील तिवारी, निवासी चौबहा, थाना सरपतहाँ, जनपद जौनपुर का नाम प्रकाश में आया। जिसमें से सत्यम राजभर की गिरफ्तारी की जा चुकी है, तथा अभियुक्त दीपांकल तिवारी पुत्र सुनील तिवारी, निवासी चौबहा, थाना सरपतहाँ, जनपद जौनपुर फरार चल रहा था। बुधवार को सूचना मिली कि खानजहाँपुर में लूट की घटना में वांछित अभियुक्त दिपांकल तिवारी पुत्र सुनील तिवारी, बिलारमऊ ढाबा के पास खड़ा है। दिपांकल तिवारी 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस व एक मिश कारतूस 315 बोर तथा 40,050 रूपये नगद बरामद किया गया। बताया कि दिनांक 15 अप्रैल को दोपहर के समय मैं सत्यम के साथ अंबारी की तरफ जा रहा था तो देखा कि एक स्कूटी सवार व्यक्ति एक महिला को पीछे बैठाकर शाहगंज की तरफ जा रहा था, लूट के इरादे से हम लोग अपनी गाड़ी मुडाकर पीछा किये, तभी एक व्यक्ति जो स्कूटी पर महिला को बैठाये हुए था खानजहाँपुर से गाँव की तरफ मुड़ गया, हम लोग पीछे लगे रहे, सूनसान स्थान देखकर मैनें चलती हुई गाडी से महिला के गले का चैन खींच लिया, जिससे महिला स्कूटी से नीचे गिर गयी । मैंने महिला का चैन व उसका लेडीज पर्स छीन लिया तथा महिला के विरोध करने पर उसके सिर पर कट्टे के मुठिया से मार दिया, तथा शाहगंज की तरफ भाग गये । पर्स में हम लोगों को एक लाख रुपया नगद तथा बैंक के कागज व एक मोबाइल फोन मिला था। मोबाइल व पर्स को हम लोगों ने रास्ते में ही फेंक दिया । इसके बाद मैं, सत्यम राजभर के साथ अपने घर चौबहा गया । मैंने एक लाख रुपये में से चालीस हजार रुपया सत्यम राजभर को दिया तथा 60,000 रूपये अपने हिस्से में ले लिया था तथा चैन को मैने सुल्तानपुर में फेरी वाले को 20,000 रूपये में बेच दिया हूँ। यह सारा पैसा मैं अपने पास रखा था, बरामद पैसों में से 27150 रूपये खंजहापुर में किये गये घटना का है तथा उस घटना के शेष रूपये मेरे द्वारा अपनी जरूरतों पर खर्च कर दिया गया। अन्य रूपयों के बारे में पूछने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मार्च 2025 में हम दोनों ने मिलकर थाना बक्सा जनपद जौनपुर में रात्रि लगभग 21.00 बजे नौपेड़वा हाइवे मईल मोड के पास एक मोटरसाइकिल सवार दम्पत्ति से चैन व बैग झपट्टा मारकर छीन लिये थे जिसका बैग, मोबाइल तथा कागज रास्ते में ही फेक दिये। बैग में 5,000 रूपये नगद मिला था तथा लूट की चैन को मैने 20,000 में बेचा था, कुल 25,000 रूपये में से सत्यम राजभर को मैने 12,000 रूपये हिस्सा दिया था व 13,000 रूपये मैने खुद लिया था, मेरे पास बरामद रूपयों में से 5,000 रूपया थाना बक्सा जनपद जौनपुर में की गयी घटना का है तथा शेष रूपया खर्च हो गया। शेष बचे 7,900 रूपये के बारे में कड़ाई से पूछने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैनें अपने भाई कुलदीप तिवारी व साथी सत्यम राजभर के साथ मिलकर लाइन बाजार जौनपुर से दिनांक 29.04.2025 को समय लगभग 09.30 बजे वाराणसी-लखनऊ हाईवे ओवरब्रिज के पास एक मोटर साइकिल सवार पुरुष व महिला को रोककर सोने-चाँदी का आभूषण व 12,00 रूपये छीन लिया था, छीने गये आभूषण को मैंने सुल्तानपुर बाजार में फेरी वाले को 60,000 रूपये में बेच दिया था, जिसमें से 21,200 रूपये मैने अपने पास रख लिया तथा 20,000-20,000 रूपये सत्यम व कुलदीप को दे दिया। जिसमें मेंरे पास उस घटना का 7,900 रूपये बचा है बाकी रूपये खर्च हो गया।