शरीर पर थे चोट के निशान,पुलिस की चार टीमें लगाई गई
कप्तानगंज थाना क्षेत्र की घटना, बहु भोज में शामिल होने गया था युवक
आजमगढ़: जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गौरा गांव के रहने वाले एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गौरा गांव के रहने वाले युवक फहद 18 कल गांव में ही आयोजित बहु भोज की दावत में शामिल होने गया था पर देर रात तक घर वापस नहीं लौटा। इसके बाद देर रात से ही परिजन तलाश में जुट गए। शुक्रवार को दोपहर एक युवक की डेड बॉडी एक ईंट भट्ठे के पास मिली जिसकी पहचान फहद के रूप में हुई। युवक के गले और पेट पर चोट के निशान हैं। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही इस घटना के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है।
मामले की जानकारी मिलने के बाद जिले के एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक बहुभोज में शामिल होने के लिए निकला था। पर नहीं लौटा। आज दोपहर की वक्त की डेड बॉडी मिली जिसके बाद घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि घटना की खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही इस घटना का खुलासा कर जो भी लोग इस घटना में शामिल होंगे उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।