Home पूर्वांचल Azamgarh news आजमगढ़: युवक ने अपनी मां और अपने दो बच्चों को...

Azamgarh news आजमगढ़: युवक ने अपनी मां और अपने दो बच्चों को गोली मार कर की आत्महत्या

0

तीन की मौत , एक बच्ची गंभीर,पारिवारिक कलह माना जा रहा घटना का कारण

आजमगढ़: जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहानागंज थाना क्षेत्र के चकिया मुस्तफाबाद गांव में मंगलवार को दिन में नीरज पांडे नामक युवक ने अपनी पिस्तौल से अपनी मां और अपने दो मासूम बच्चों को गोली मार दी और इसके बाद खुद को भी गोली मार ली। जिसमें नीरज पांडे की मां की, नीरज पांडे और उसके चार वर्षीय पुत्र की मौत हो गई जबकि साथ वर्ष की बच्ची बहुत गंभीर हाल में अस्पताल में भर्ती है ।घटना के समय ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनकर पड़ोसी लोगों में हड़कंप मच गया। लोग आनन फानन पर मौके पर पहुंचे तो देखा वह पर चारों गिरे पड़े थे। सभी लोगों को जहानागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां से दो की मौत की पुष्टि की गई जबकि दोनों बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल ले आने पर 4 वर्षीय बच्चे को भी मृत घोषित कर दिया गया। जबकि 7 वर्षीय बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। जिला अस्पताल पर एसपी हेमराज मीणा भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि पारिवारिक कलह के चलते प्रथम दृष्टया घटना प्रतीत हो रही है। नीरज पांडेय के बारे में पता चला है कि वह वाराणसी में किसी पेट्रोल पंप पर काम करता था और बीती रात ही घर पर आया था। मंगलवार को दिन में घर में पारिवारिक कलह हो गई। घटना के समय नीरज शराब के नशे में था। पुलिस ने मौके से एक पिस्टल भी बरामद की है ।

Previous articleAzamgarh news आजमगढ़: डीएम ने महिला अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण,दिखे संतुष्ट
Next articleMirzapur news मिर्जापुर: सावन से पहले शिव मंदिर में चोरी, शिवलिंग और त्रिशूल ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस