शहर कोतवाली क्षेत्र के हाफिजपुर के निकट हुआ हादसा,लोगों को रौंदने के बाद दुकान घुसी निजी बस
आजमगढ़: शहर कोतवाली क्षेत्र के हाफिजपुर के निकट सड़क हादसे में एक महिला शशिकला 49 पत्नी महेंद्र चौहान निवासी हाफिजपुर की दर्दनाक मौत हुई है। इसी बीच दोहरीघाट की तरफ से आजमगढ़ आ रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर बेकाबू हो गई । और सड़क के किनारे चल रहे लोगों पर चढ़ते हुए एक दुकान में घुस गई। जहां इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बस के ड्राइवर भी गंभीर घायल हो गया। वहीं बस में बैठे और सड़क पर चल रहे सात यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां घायलों का इलाज चल रहा है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से बेकाबू बस में बड़ी संख्या में राह चलते लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।