शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खत्री टोला – सब्जी मंडी का है मामला
आजमगढ़ : पति और देवर को झूठे मुकदमे में फसाए जाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित महिला ने शुक्रवार के दिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। शहर कोतवाली के मोहल्ला खत्री टोला सब्जी मंडी निवासिनी अंतिमा मोदनवाल पत्नी रवि गुप्ता ने एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि 30 मार्च की शाम 5 बजे अमन सिंह पुत्र अवनीश सिंह निवासी हीरा पट्टी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ का मनजीत सिंह व हर्षित मल्होत्रा से पैसे के लेनदेन को लेकर चौक स्थित ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव के कपड़े की दुकान पर बातचीत हो रही थी। बातचीत होते-होते गाली गलौज हुआ और हाथापाई होने लगी जिससे मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गए और बीच बचाव किया। कुछ लोग मोबाइल से वीडियो भी बना लिए वीडियो बनाने में मेरा देवर विकास भी था। अमन सिंह द्वारा उक्त घटना का मुकदमा थाना कोतवाली में तीन व्यक्तियों को नामजद व 10 12 अज्ञात के विरुद्ध दर्ज करा दिया गया । बाद में दौरान विवेचना वीडियो बनाने से नाराज होकर अमन सिंह द्वारा मेरे पति व देवर का नाम भी प्रकाश में लाया जा रहा है। जबकि मेरे पति घटनास्थल पर मौजूद भी नहीं थे और मेरे देवर द्वारा केवल वीडियो बनाया गया है। मारपीट गाली गलौज व जान माल की धमकी देना सरासर झूठा व बनावटी है। जिसका साक्ष्य मेरे देवर विकास गुप्ता के मोबाइल में मौजूद है। बावजूद इसके मेरे पति व देवर को परेशान करने की नीयत से अमन सिंह द्वारा पुलिस को प्रभाव में लेकर दूषित विवेचना के आधार पर प्रार्थीनी के परिवार को हत्या के प्रयास जैसे मुकदमे में झूठा फसाया जा रहा है। पीड़िता अन्तिमा मोदनवाल ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर मुकदमे में निष्पक्ष विवेचना हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली को निर्देशित करने की मांग की जिससे कि पति और देवर के साथ न्याय हो सके।