Home पूर्वांचल Azamgarh News : निर्धारित समय में ही जल जीवन मिशन के कार्य...

Azamgarh News : निर्धारित समय में ही जल जीवन मिशन के कार्य पूर्ण करायें- भूपेंद्र एस चौधरी

0

जिले के नोडल अधिकारी ने विभिन्न परियोजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण

बेलइसा ओवरब्रिज के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दें- भूपेन्द्र एस चौधरी

आजमगढ़ 24 मई– शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग भूपेंद्र एस चौधरी द्वारा अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) आजमगढ़ के कार्यालय में पहुंचकर जल जीवन मिशन के अंतर्गत वर्ष 2021-22 से वर्तमान वित्तीय वर्ष के अंतर्गत कराये गये कार्यों की पत्रावलियों का अवलोकन किया गया। नोडल अधिकारी ने कार्यदायी संस्थावार प्रोजेक्ट के पूरे होने की स्थिति तथा कितने प्रोजेक्ट पूरे हो गए हैं, कितने बाकी हैं तथा फाइलों का परीक्षण, जियोटैग फोटोग्राफ, क्रय किये गये हार्डवेयर का बिल, निर्माण सामग्री, पाइपलाइन आदि की गुणवत्ता के सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता से जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने टीपीआई द्वारा उपलब्ध कराए गए रिपोर्ट का अवलोकन किया एवं निर्देशित किया कि शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार ही कार्य होना चाहिए।
नोडल अधिकारी ने टीपीआई के टीम लीडर की शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव के बारे में भी जानकारी प्राप्त किया। नोडल अधिकारी ने ग्रामीणों को जल जीवन मिशन के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से लगाई गई आईएसए कंपनियांे के कार्यक्रमों के फोटोग्राफ्स का निरीक्षण किया एवं टीम से उसके संबंध में जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने अधिशासी अभियंता से कराए जा रहे प्रोजेक्ट के पूर्ण होने की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) को निर्देश दिया कि निर्धारित समय में शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार समस्त कार्यदायी संस्थाओं की मानिटरिंग करते हुए कार्यों को गुणवत्तायुक्त पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों में अनुमोदित सामग्री का ही प्रयोग सुनिश्चित किया जाये तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान दें।
इसके पश्चात नोडल अधिकारी द्वारा 717 मीटर लंबे निर्माणाधीन ओवर ब्रिज बेलईसा का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के मानचित्र/लेआउट को देखा। नोडल अधिकारी ने ओवर ब्रिज के निर्माण में प्रयोग हो रहे सरिया, सीमेंट आदि की गुणवत्ता की जांच किया एवं इंटरमीडिएट गार्डर, क्रॉस गार्डर, एन क्रॉस गार्डर की गुणवत्ता की भी जांच किया। उन्होंने कहा कि जारी की गयी धनराशि के सापेक्ष कार्यों में भौतिक प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि ओवर ब्रिज के निर्माण में प्रयोग होने वाले सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें तथा निर्धारित समय में ही ब्रिज का निर्माण किया जाना सुनिश्चित करें।
इसके पश्चात नोडल अधिकारी द्वारा ब्लॉक रानी की सराय के ग्राम सेठवल में जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माण कराए गए पानी की टंकी एवं वाटर सप्लाई के मोटर एवं पानी की गुणवत्ता को चेक करने के लिए लगे मशीन का निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने ओएचटी के ऊपर चढ़कर उसके निर्माण की गुणवत्ता के भी जांच किया। इसके साथ ही ग्राम सेठवल ग्राम में पहुंचकर ग्रामीणों से पानी सप्लाई एवं उसकी गुणवत्ता आदि से संबंधित जानकारी लिया। ग्रामीणों ने बताया कि पानी नियमित रूप से प्राप्त होता है। उन्होंने वाटर सप्लाई के लिए लगे पाइप को खुदवाकर पाइप की गुणवत्ता की जांच किया।
इसके पश्चात नोडल अधिकारी ने गौ आश्रय स्थल सेठवल का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने पशुओं को केला एवं गुड़ खिलाया। उन्होने पशुओं के लिए स्टोर किए गए भूसा, हरा चारा, पेयजल आदि के संबंध में जानकारी लिया। वहां पर ड्यूटी में लगाए गये कर्मचारियों को बुलाकर उनसे मानदेय समय से मिलता है या नहीं, के बारे में पूछा। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। इससे पूर्व नोडल अधिकारी ने विकास भवन स्थित मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण कर पत्रावलियों एवं ऑनलाइन गौशालाओं की स्थिति का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी रविंद्र कुमार-।।, मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, एक्सीयन पीडब्ल्यूडी संकर्षण लाल, एक्सीयन जल निगम (ग्रामीण) हेमंत सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित है।

Previous articleAzamgarh News : डीएम के आदेश पर बैंक मैनेजर के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
Next articleAzamgarh News : दो दिवसीय एथेलेटिक्स एवं चयन प्रतियोगिता आयोजित हुई